नई दिल्ली: हमारी सदा ट्रस्ट के अधीन चलने वाले ‘औजे फलक शिक्षा सेंटर’ में 23-11-2023 को मदनपुर खादर जेजे कॉलोनी, नई दिल्ली में इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर सैयद सईद अहमद द्वारा माता-पिता और सेंटर पर पढ़ाई करने वाले बच्चों के लिए एक मोटिवेशनल वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इस वर्कशॉप का एक मात्र उद्देश्य यह था कि माता-पिता अपने बच्चों की शिक्षा और उनकी पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर किस तरह ध्यान दें. एक समाज के लिए कैसे बेहतर इन्सान बनाएं. स्पीकर सैयद सईद ने माता पिता से वर्कशॉप के दौरान बच्चों को कैसे बेहतर बनाने के लिए जरूरी है कि आप अपने बच्चों पर नजर रखें, उन्हें कभी अकेला मत छोड़िये. आपको मालूम होना चाहिए कि आपके बच्चों का दोस्त कौन है? किन-किन साथियों के साथ उसका उठना बैठना है? खेलने के साथी कौन हैं? आपका बच्चा जब पढ़ाई करने बैठता है तो वह क्या पढ़ रहा है? मोबाइल से क्या पढाई कर रहा है? मोबाइल पर क्या देख रहा है? गोया कि आपकी नजर हमेशा बच्चे की हर एक हरकत पर होनी जरुरी है. उन्होंने खास तौर पर यह कहा कि आपका बच्चा एक नरम मिट्टी की तरह है. उसको संवारना आपका का काम है. उसके बारे में सबसे बेहतर उनके माता पिता ही सोच सकते हैं. उनसे बेहतर उनके बच्चों का कोई साथी नहीं हो सकता है. स्पीकर ने कहा कि बच्चों को कभी दूसरों के भरोसे छोड़ कर नहीं जाना चाहिए.
हमारी सदा ट्रस्ट के संस्थापक मोहम्मद इरशाद आलम ने स्पीकर का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम भाग्यशाली और आभारी हैं कि उन्होंने हमारी अनुरोध स्वीकार किया और सत्र आयोजित करने के लिए सहमत हुए. साल 2006 से, श्री सईद अहमद मोटिवेशनल स्पीकर और एक अन्तरराष्ट्रीय प्रेरक वक्ता हैं. उनका मिशन है एक मनुष्य अपना मुकाम पैदा करे. वो पीढ़ियों को शिक्षा के बारे में ज्ञान बढ़ाकर उन्हें जिम्मेदार और उत्पादक नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.
बता दें कि दिल्ली में हमारी सदा ट्रस्ट वंचित और योग्य विद्यार्थियों को उपचारात्मक कक्षाएं, कंप्यूटर, पाठ्यक्रम गतिविधियां और व्यक्तित्व विकास प्रदान करने के 2016 से काम कर रहा है.