मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के तहत मेडिकल अफसर के पदों की भर्ती के लिए 925 उम्मीदवारों का चयन किया गया। इसमें केवल 9 मुस्लिम उम्मीदवार ही सफल हो सके हैं। सबसे अहम बात यहां ये है कि इसमें 4 सफल उम्मीदवार EWS कोटा से सिलेक्ट हुए हैं। वहीं 4 युवा जनरल श्रेणी और एक OBC श्रेणी से उत्तीर्ण होने में सफल रहे हैं।
MPPSC के तहत मेडिकल अफसर के लिए चयनित मुस्लिम युवा:
- Afreen Khan – 78 (UR)
- Junaid Khan – 248 (UR)
- Amreen Khan – 304 (UR)
- Maseera Khan – 320 (UR)
- Nausheen Pathan – 594 (OBC)
- Saiyyed Sheereen Ali – 771 (EWS)
- Kasim Husain – 782 (EWS)
- Zued Qarnen Khan – 831 (EWS)
- Aman Siddique – 925 (EWS)
अब कुछ सवाल उन क्रांतिकारियों से जो ये कहते हुए पाए जाते है कि मुसलमानों को EWS आरक्षण से कोई लाभ नहीं मिलता है। MPPSC की ये लिस्ट उनके मुंह पर वो तमाचा है जिसकी आवाज बहुत दूर तल्क जाएगी।
मुस्लिम समाज को समझना होगा कि आखिर कौन सी चीज उनके फायदे की है और किस बात से उनका नुकसान होता है। देश की मौजूदा राजनीतिक हालात की वजह से मुस्लिम समाज ऐसे दोराहे पर है जहां उसे एक वर्ग बार बार ये समझाने की कोशिश में लगा है कि EWS आरक्षण तो सुदामा कोटा है जिसका मुस्लिम समुदाय को कोई फायदा नहीं है जबकि हकीकत इससे एक दम उल्ट है।