India

एनआईए ने सीआरपीएफ जवान मोतीराम जाट को जासूसी के आरोप में किया गिरफ्तार, पाकिस्तानी एजेंसियों को दे रहा था गोपनीय जानकारी।

Spread the love

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान को पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के साथ गोपनीय जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी दिल्ली से की गई।

अधिकारियों के अनुसार, आरोपी जवान मोती राम जाट 2023 से लगातार राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (PIO) को भेज रहा था। जांच में सामने आया है कि वह इन गतिविधियों के बदले विभिन्न माध्यमों से पाकिस्तानी एजेंसियों से पैसे भी ले रहा था।

एनआईए ने मोती राम से पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, पटियाला हाउस कोर्ट की विशेष अदालत ने उसे 6 जून तक हिरासत में भेजने के आदेश दिए हैं। एजेंसी का कहना है कि इस मामले में जांच आगे जारी है और और भी खुलासे हो सकते हैं।

Related Posts

मौलाना तौकीर रजा खान की गिरफ्तारी पर जमाअत के अध्यक्ष सयैद सआदतुल्लाह हुसैनी ने चिंता व्यक्त की।

जमाअत-ए-इस्लामी के अध्यक्ष सयैद सआदतुल्लाह हुसैनी ने बरेली में कई अन्य लोगों के

1 of 30

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *