अयोध्या : श्रम एवं रोजगार विभाग की ओर से शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें अयोध्या व अंबेडकरनगर जिले की 1,356 बेटियों का विवाह बिना दहेज के संपन्न हुआ.
इस समारोह में 1,342 हिंदू जोड़े और 14 मुस्लिम जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।
जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने कहा कि गायत्री परिवार ने हिंदू जोड़ों का निकाह कराया। जबकि एक मुस्लिम काजी ने मुस्लिम जोड़ों का निकाह कराया।
शादी के बंधन में बंधने वाले सभी जोड़ों को उपहार के रूप में राज्य सरकार से 75,000 रुपये मिले। अधिकारी ने कहा कि पैसा उनके बैंक खातों में जमा किया गया था।
अयोध्या जिला प्रशासन ने मौके पर ही जोड़ों को विवाह पंजीकरण के प्रमाण पत्र जारी कर दिए.
समारोह के दौरान मौजूद उत्तर प्रदेश के श्रम एवं रोजगार मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में उन्होंने पांच लाख बेटियों की शादी कराई है.
उन्होंने कहा कि आदित्यनाथ सरकार में बच्चों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं।