कालीकट: भारत के ग्रैंड मुफ्ती शेख अबूबक्र अहमद (Grand Mufti Sheikh Abu Bakar) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने इस साल हज पर जाने वाले लोगों, खासकर निजी ट्रैवल ग्रुप्स से जाने वालों के लिए बनी परेशानियों को दूर करने की मांग की है।
इस बार सरकार ने निजी ग्रुप्स को हज के लिए 52,507 सीटें दी थीं। लेकिन कुछ ट्रैवल एजेंसियों ने जरूरी कागज़ी काम और सऊदी अरब में रहने और सफर की तैयारी पूरी नहीं की। ये काम ‘नुसुक’ नाम की वेबसाइट से होना था, जो अब बंद हो चुकी है। इसी वजह से पूरा कोटा रोक दिया गया है।
ग्रैंड मुफ्ती ने लिखा कि हर साल सरकार हज के लिए अच्छी व्यवस्था करती है। इस बार भी सरकार को जल्दी कदम उठाना चाहिए ताकि लोगों को हज पर जाने में कोई दिक्कत न हो। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर हज यात्रा में रुकावट आती है, तो इससे भारत की साख को नुकसान हो सकता है।
उन्होंने ये भी बताया कि बहुत से लोगों ने पहले ही टिकट और बाकी चीजों के लिए पैसा दे दिया है, जो वापस नहीं मिल सकता। अगर हज में रुकावट आती है तो उन लोगों को भारी नुकसान और तनाव झेलना पड़ेगा।
ग्रैंड मुफ्ती ने प्रधानमंत्री से यह भी कहा कि वे जब अगली बार सऊदी अरब जाएं, तो इस मुद्दे को वहां की सरकार से उठाएं और भारत से हज यात्रा की व्यवस्था को और बेहतर बनाएं।
ये पहली बार नहीं है जब ग्रैंड मुफ्ती ने ऐसा किया है। इससे पहले भी वे प्रधानमंत्री और सऊदी सरकार को पत्र लिखकर भारत को ‘रोड टू मक्का’ योजना में शामिल करने की मांग कर चुके हैं, जिससे हज यात्रा और आसान हो सके।