India

निजी हज यात्रियों की यात्रा पर संकट, ग्रैंड मुफ्ती ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र।

Spread the love

कालीकट: भारत के ग्रैंड मुफ्ती शेख अबूबक्र अहमद (Grand Mufti Sheikh Abu Bakar) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने इस साल हज पर जाने वाले लोगों, खासकर निजी ट्रैवल ग्रुप्स से जाने वालों के लिए बनी परेशानियों को दूर करने की मांग की है।

इस बार सरकार ने निजी ग्रुप्स को हज के लिए 52,507 सीटें दी थीं। लेकिन कुछ ट्रैवल एजेंसियों ने जरूरी कागज़ी काम और सऊदी अरब में रहने और सफर की तैयारी पूरी नहीं की। ये काम ‘नुसुक’ नाम की वेबसाइट से होना था, जो अब बंद हो चुकी है। इसी वजह से पूरा कोटा रोक दिया गया है।

ग्रैंड मुफ्ती ने लिखा कि हर साल सरकार हज के लिए अच्छी व्यवस्था करती है। इस बार भी सरकार को जल्दी कदम उठाना चाहिए ताकि लोगों को हज पर जाने में कोई दिक्कत न हो। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर हज यात्रा में रुकावट आती है, तो इससे भारत की साख को नुकसान हो सकता है।

उन्होंने ये भी बताया कि बहुत से लोगों ने पहले ही टिकट और बाकी चीजों के लिए पैसा दे दिया है, जो वापस नहीं मिल सकता। अगर हज में रुकावट आती है तो उन लोगों को भारी नुकसान और तनाव झेलना पड़ेगा।

ग्रैंड मुफ्ती ने प्रधानमंत्री से यह भी कहा कि वे जब अगली बार सऊदी अरब जाएं, तो इस मुद्दे को वहां की सरकार से उठाएं और भारत से हज यात्रा की व्यवस्था को और बेहतर बनाएं।

ये पहली बार नहीं है जब ग्रैंड मुफ्ती ने ऐसा किया है। इससे पहले भी वे प्रधानमंत्री और सऊदी सरकार को पत्र लिखकर भारत को ‘रोड टू मक्का’ योजना में शामिल करने की मांग कर चुके हैं, जिससे हज यात्रा और आसान हो सके।

Related Posts

बरेली में सनसनीखेज मामला: 20 दिन से लापता मुस्लिम युवती, परिजनों को अनहोनी की आशंका, पुलिस पर लापरवाही का आरोप।

बरेली (उत्तर प्रदेश): थाना बारादरी क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया

फरीदाबाद: 50 साल पुरानी मस्जिद गिराने पर सियासी-सामाजिक बहस तेज, स्थानीयों का सवाल—”क्यों उजाड़ा हमारा साथ?”

फरीदाबाद नगर निगम की ओर से मंगलवार को शहर के एक पुराने मोहल्ले में अवैध निर्माण

1 of 24

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *