रामपुर के मिलक क्षेत्र में दबंगों द्वारा कथित तौर पर एक ख़ानदानी रास्ते को स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से छत डालकर पूरी तरह से बंद कर देने का मामला सामने आया है। पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने अवैध निर्माण करने वालों से कोई कार्रवाई करने के बजाय उनसे कोर्ट का स्टे ऑर्डर मांगा, जो न्याय के सिद्धांतों के विपरीत है।
पीड़ित ने बताया कि पहले की गई उनकी ऑनलाइन शिकायत (ट्वीट) पर थाने में नाराज़गी जताई गई थी, जिससे अब दबंगों का हौसला और बढ़ गया है। उन्होंने आशंका जताई है कि उन्हें हमला करने या झूठे केस में फंसाने की साजिश की जा सकती है।
पीड़ित ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग करते हुए बताया कि वह न्याय और रास्ते को खुलवाने के लिए कल कोर्ट/DLSA जा रहे हैं।















