मुरादाबाद: एक महीने पहले सोशल मीडिया पर राउंड टू हेल टीम की एक वीडियो का छोटा से क्लिप वायरल हुआ था। जिसके बाद किसी राइट विंग यूजर ने वह वीडियो क्लिप ट्विटर पर डाला और साथ में मुरादाबाद पुलिस और यूपी पुलिस को टैग करते हुए कार्यवाही की मांग की। जिसके बाद मुरादाबाद पुलिस एक्शन में आई और कार्यवाही करने की बात कही।
आगे मीडिया से बात करते हुए ‘एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताते हैं कि राउंड 2 हेल नाम से एक यू-ट्यूब चैनल है. जिसका संचालन वसीम निवासी महलकपुर रोड इस्लाम नगर पाकबड़ा के द्वारा किया गया है. जिसमें समुदाय विशेष के लोगों की भावनाएं आहत हुई है. इस संबंध में एक अभियोग पंजीकृत किया गया है. वसीम को पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया गया है. जल्द और जानकारी लेकर उसके साथियों के नाम भी लिखे जाएंगे. आगे और तथ्यों के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी’
दो दिन बाद राउंड टू हेल टीम के वसीम अहमद को मुरादाबाद पुलिस थाने में पूछताछ करने के लिए बुलाती है। और उसी टाइम मुरादाबाद पुलिस वसीम को गिरफ्तार कर जेल में डाल देती है।
वसीम अहमद ने इंस्टाग्राम लाइव पर क्या कहा?
15 सितम्बर की रात 10 बजे वसीम अहमद अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर लाइव आते हैं और अपने ऊपर हुए अत्यचार को जनता के सामने बयान करते हैं। वसीम कहते हैं कि ‘हमारी टीम सभी धर्मों का सम्मान करती है और हम किसी धर्म के ख़िलाफ़ नहीं हैं। हमने सभी समुदायों के लोगों के दिल जीते हैं फिर चाहें वह हिन्दू हों, मुस्लिम हों, सिख हों या फिर चाहे ईसाई धर्म से ताल्लुक़ रखने वाले हों। वसीम ने बताया कि जब वह जेल में थे तब ही उनकी दादी की भी मृत्यु हो जाती है उस वक़्त वसीम डिप्रेशन में पहुंच गए थे। आगे वह कहते हैं कि पुलिस ने मुझे केवल पूछताछ के लिए बुलाया था और उसी वक़्त मेरे खिलाफ मुकदमा लिखा गया और मुझको जेल में डाल दिया जाता है। वसीम आगे कहते हैं कि मुझे बिना किसी गुनाह के जेल में 16 दिन रखा गया। समाज में कुछ नफरती लोगों की वजह से पुलिस ने मेरे ऊपर केस दर्ज किया था’
वीडियो में ऐसा क्या था?
एक महीने पहले राउंड टू हेल टीम के ख़िलाफ़ मुरादाबाद पुलिस द्वारा एक FIR दर्ज की गई थी। राउंड टू हेल टीम पर आरोप था कि उन्होंने हिन्दू धर्म की भावनाएं आहत की हैं।
यही वो वीडियो है जिसकी वजह से वसीम अहमद 16 दिन जेल में रहे।