बरेली (उत्तर प्रदेश): थाना बारादरी क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसे “भगवा लव ट्रैप” बताया जा रहा है। मुस्लिम परिवार का आरोप है कि उनकी बेटी को 1 अप्रैल को हरिशंकर उर्फ लुक्का नामक युवक प्रेम जाल में फंसा कर भगा ले गया। युवती के गायब होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी, लेकिन बीस दिन बीत जाने के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं लगा है, जिससे परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है।
परिवार का कहना है कि उन्होंने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस की कार्यवाही बेहद धीमी और लापरवाह रही है। इस रवैये से नाराज़ होकर परिजनों ने बरेली की प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा से संपर्क किया। संस्था से जुड़े मोईन ख़ान ने मामले को गंभीर बताते हुए सवाल उठाया कि अगर लड़की हिंदू और लड़का मुस्लिम होता, तो क्या पुलिस का रवैया यही रहता?
मोईन ख़ान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला और युवती की जल्द बरामदगी की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में शहर के कई सामाजिक और धार्मिक कार्यकर्ता शामिल रहे, जिन्होंने पुलिस की निष्क्रियता पर नाराज़गी जताई।
परिजनों ने प्रशासन से युवती की सुरक्षित वापसी, आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई और निष्पक्ष जांच की मांग की है। बीस दिन बाद भी युवती का कोई अता-पता न लग पाना और आरोपी की गिरफ्तारी न होना, पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है।