जहीरुद्दीन ने जामिया हमदर्द नई दिल्ली से PhD in Natural Product Analytical Chemistry की है.
नई दिल्ली / मिसिसिपी : सफलता हर किसी के जीवन का लक्ष्य है। जीवन चुनौतियों और अवसरों से भरा है लेकिन केवल उन्हीं लोगों के लिए जो वास्तव में अवसरों को प्राप्त करने और चुनौतियों का सामना करने के लिए संघर्ष करते हैं। सुल्तान जहीरुद्दीन (Sultan Zahiruddin) भी उन्ही में से एक हैं जो सपना देखते हैं और उसे हकीकत में बदल कर ही दम लेते हैं।
जी हाँ ! उत्तर प्रदेश के जिला संतकबीर नगर क़स्बा बाघनगर निवासी सुल्तान जहीरुद्दीन (Sultan Zahiruddin) ने Thad Cochran Research Center,Mississippi, USA में बतौर Research Associate पहुँच कर यह साबित कर दिया कि समान्य पारिवारिक पृष्टभूमि में रहकर बड़े सपने देखे जा सकते हैं और उनको हासिल भी किया जा सकता हैं।
सुल्तान जहीरुद्दीन (Sultan Zahiruddin) ने एशिया टाइम्स को बताया कि ” उन्हों ने जामिया हमदर्द नई दिल्ली से PhD in Natural Product Analytical Chemistry की है । Thad Cochran Research Center,Mississippi, USA में उनका सिलेक्शन Exchange Visitor Program के तहत हुआ है। यह सेंटर USFDA (United States Food and Drug Administration) के लिए काम करता हैं इसे Centre of Excellence in Natural Product का दर्जा हासिल है ”
सुल्तान जहीरुद्दीन (Sultan Zahiruddin) विश्व के मशहूर जर्नल्स में अबतक 40 Article पब्लिश हो चुके हैं. उन्हों ने बताया कि सिलेक्शन की पहली शर्त थी कि PhD in Natural Product Analytical Chemistry हो और कम से कम 10 आर्टिकल विश्व के मशहूर जर्नल्स में पब्लिश हुए हों।
सुल्तान जहीरुद्दीन (Sultan Zahiruddin) के पिता डॉ. समीउल्लाह सिद्दीकी ने बलरामपुर गोंडा से 70 के दशक में संतकबीर नगर के क़स्बा बाघनगर आकर क्लिनिक शुरू की बहुत लोकप्रिय हुए ,पूरे क्षेत्र में बहुत मशहूर हुए ,अब उनके सुपुत्र ने बड़ी कामयाबी हासिल कर तप्पाउजिआर का नाम रौशन किया है । उनके बड़े भाई सुल्तान नूरुद्दीन आदर्श इण्टर कालेज पचपेड़वा संतकबीर नगर में लेक्चरर है । उम्मीद की जाती है कि सुल्तान जहीरुद्दीन की इस कामयाबी से क्षेत्र के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।