गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा स्थित सामाजिक कार्य विभाग में शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन छात्रों द्वारा बड़े उत्साह और जोश के साथ किया गया। यह कार्यक्रम मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विद्यालय की अधिष्ठाता प्रो. बंदना पांडे के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रो. पांडे ने छात्रों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी और इसे एक उदात्त पहल बताया।
कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह के प्रति आभार व्यक्त करने से हुई। छात्रों ने कुलपति जी के प्रेरणादायी नेतृत्व की सराहना करते हुए यह भी कहा कि उनके प्रयासों से विश्वविद्यालय सभी छात्रों के लिए शैक्षणिक रूप से प्रेरक और सुरक्षित स्थान बन पाया है। इसके साथ ही छात्रों ने डॉ. विश्वास त्रिपाठी, कुलसचिव का भी विशेष धन्यवाद किया, जिन्होंने छात्रों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इस अवसर पर सामाजिक कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आनंद प्रताप सिंह ने अपने प्रेरणादायी संबोधन के माध्यम से छात्रों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में विभाग के अन्य संकाय सदस्य — डॉ. राहुल कपूर, डॉ. हरीश कुमार, डॉ. शुभम और सुश्री निष्ठा भी उपस्थित रहे।
छात्रों ने विभिन्न रोचक गतिविधियों का आयोजन कर शिक्षकों को इस विशेष दिन पर शामिल किया और अपनी कृतज्ञता एवं सम्मान व्यक्त किया।
कार्यक्रम के समापन पर प्रो. बंधना पांडेय एवं डॉ. आनंद प्रताप सिंह सहित सभी संकाय सदस्यों ने छात्रों को आशीर्वाद प्रदान किया और उनके इस सार्थक एवं प्रेरणादायी प्रयास की सराहना की।