गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग ने विश्वविद्यालय के समीप स्थित घरबरा गाँव में रहने वाले स्थानीय निवासी तथा प्रवसी मज़दूरों के लिए दिनांक 8 मई को दान अभियान का सफल आयोजन किया। समाज कार्य विभाग के छात्रों ने डोनेशन बॉक्स के ज़रिये विश्वविद्यालय के छात्रों और कर्मचारियों से कपड़े, बैग, जूते, चादरें तथा अन्य सामग्री एकत्रित करी जिसके बाद छात्रों द्वारा घरबरा गाँव में स्थित झुग्गी झोपड़ियों के निवासियों में एकत्रित सामान का वितरण करा गया ।
गौरतलब है की गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राणा प्रताप सिंह सदा ही जिबियू के छात्रों को सामाजिक कार्यों को करने के लिए प्रेरित करते हैं जिससे की जिबियू के छात्र अच्छी शिक्षा पाने के साथ साथ देश के अच्छे नागरिक भी बन सकें । विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ विश्वास त्रिपाठी ने छात्रों की इस नेक पहल की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी इस तरह के अभियान चलाते रहने के लिए प्रेरित किया ।

दान अभियान का मार्गदर्शन स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज़ एण्ड सोशल सांइसेज़ की डीन प्रोफसर बन्दना पांडेय के द्वारा किया गया जो छात्रों को सदा सह पाठ्यचर्य संबंधी गतिविधियाँ करने के लिए प्रेरित करती हैं । समाज कार्य विभाग के हेड डॉ एपी सिंह ने दान अभियान के संयोजक की भूमिका निभाई और छात्रों की इस नेक पहल की सरहाना की । दान अभियान के दौरान समाज कार्य विभाग के संकाय सदस्य डॉ राहुल कपूर, श्री नवनीत सिंह और समाज कार्य विभाग के छात्र ब्राइटसन, संतोष, ख़ुशी, केविन और जीतेन्द्र भी मौजूद रहे ।