उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में 24 वर्षीय दलित युवक अभिषेक गौतम के साथ जातिगत हिंसा का मामला सामने आया है। आरोप है कि मंदिर के पास लगे हैंडपंप से पानी पीने पर सात लोगों ने युवक पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। यह घटना 26 जुलाई की है, जब गौतम मंदिर के पास पानी पीने गया था।
अभिषेक गौतम ने अपनी शिकायत में बताया कि उन पर हमला करने वालों ने जातिसूचक गालियां दीं और उनकी गर्दन पर पैर रखकर तब तक दबाया जब तक कि उनकी जीभ बाहर नहीं निकल आई। हमलावरों ने गौतम और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी और घटना की जानकारी अधिकारियों को न देने की चेतावनी दी।
पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन के अनुसार, गौतम जो बी.ए. का छात्र और कबड्डी खिलाड़ी है, इससे पहले भी मंदिर के पास सार्वजनिक स्थान का उपयोग करने के लिए धमकियों का सामना कर चुका था।
हालांकि, घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज होने के बावजूद, गौतम का आरोप है कि अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस निराशा में उन्होंने विशेष अदालत का रुख किया, जिसके निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक कात्यायन ने बताया कि अदालत के आदेश पर 17 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज की गई और मामले की जांच का जिम्मा सर्किल ऑफिसर प्रभात राय को सौंपा गया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
अन्य राज्यों में भी दलितों के साथ भेदभाव के मामले
यह घटना देश में दलितों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों की एक कड़ी है। हाल ही में राजस्थान के उदयपुर के महाकालेश्वर मंदिर में जबरन प्रवेश करने के आरोप में एक दलित महिला के खिलाफ दर्ज एफआईआर को राजस्थान उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया है। अदालत ने अपने फैसले में जाति-आधारित भेदभाव पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों तक पहुंच ऐतिहासिक रूप से हाशिए पर रहे समुदायों के लिए प्रतिबंधित रही है। अदालत ने कहा कि ट्रस्टियों द्वारा किया गया यह भेदभाव संविधान द्वारा प्रदत्त समानता के अधिकार का उल्लंघन है और सामाजिक बहिष्कार को बढ़ावा देता है।
इसी तरह की एक घटना बिहार के मुजफ्फरपुर में सामने आई, जहां 4 अक्टूबर को मजदूरी मांगने पर एक दलित व्यक्ति रिंकू मांझी के साथ क्रूरता की गई। आरोपियों ने न केवल उसे बेरहमी से पीटा, बल्कि उसके चेहरे पर थूका और उसके ऊपर पेशाब भी किया।