नई दिल्ली: विनोद टाटीवाल का जन्म एक मजदूर किसान परिवार में हुआ है आप राजस्थान प्रान्त के जयपुर जिले की फागी तहसील में स्थित नारीखेड़ा के रहने वाले है। आप वर्तमान में सांगानेर में निवास करते हैं। आपके पिता जगदीश भी समाज सेवा से जुड़े हुए उन्हें देखकर आपको बचपन से समाज सेवा करने का जज्बा रहा है और आप लगातार समाज की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते है। आप ने कला में स्नातक किया है तथा आप वर्तमान समाज कार्य एवं पत्रकारिता में स्नातक कर रहे है आप मिशन की आवाज न्यूज़ में न्यूज़ जर्नलिस्ट के रूप में काम कर रहे है, आप स्वत्रंत लेखक एवं न्यूज़ जर्नलिस्ट रूप में दलित टाइम्स, मीडिया मंथन, लल्लनपोस्ट, डेली हंट, यूथ की आवाज में कार्य कर चुके है।
आप ने अब तक 220 से ज्यादा जरूरतमन्द लोगो को अस्पताल में रक्त दिलवाकर उनको एक नया जीवन देने किया है आप वर्तमान में भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता भी है और अभिकर्ता होने के नाते आपने कोरोना महामारी के चलते कई लोगो को जीवन का महत्व समझाकर उनकी मदद की तथा कई लोगो का कोरोना महामारी के चलते निधन हुआ है उनके परिवार को आर्थिक लाभ दिलवाने को आपने प्रयास किया है। आपको स्वतंत्रता दिवस 2021 के अवसर पर भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा सिल्वर मेडल प्रदान किया गया है। आप वर्तमान में जगदम्बा एजुकेशन पॉइट के निदेशक भी है, आप वर्तमान में जेके फाउण्डेशन के प्रदेशाध्यक्ष भी है, आप मिशन सुरक्षा परिषद राजस्थान के प्रदेश प्रवक्ता भी रह चुके है, आप लार्ड बुद्धा सेवा समिति राजस्थान के प्रदेश प्रवक्ता भी रह चुके है आप लार्ड बुद्धा सेवा समिति राजस्थान के प्रदेश सचिव भी रह चुके है आप कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए है। आप एक कुशल वक्ता एवं श्रोता भी है।
आपने समाज सेवा के उद्देश्य से 04 दिसम्बर 2019 को 16 सदस्यों के सहयोग से जेके फाउण्डेशन (संस्था) की है जिसमें वर्तमान में 1 प्रदेशाध्यक्ष, 1 सचिव, 1 कोषाध्यक्ष, 1 वरिष्ठ उपाध्यक्ष, 2 उपाध्यक्ष, 2 संगठन सचिव, 1 उपसचिव, 7 कार्यकारिणी सदस्य है 2 मुख्य संरक्षक सदस्य, 7 संरक्षक सदस्य एवं 2 सम्मानीय सदस्य भी जुड़े है संस्था द्वारा अब तक संस्था प्रदेशाध्यक्ष के जन्मदिवस के अवसर 4 रक्तदान शिविर आयोजित किये जा चुके है। स्वास्थ्य जाँच एवं निःशुल्क नेत्र जाँच एवं चश्मा वितरण शिविर लगाकर 125 लोगो को निःशुल्क चश्मा वितरण किये एवं 700 लोगो को चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध करवाया गया है। 788 यूनिट ब्लड़ दान किया जा चुका है, 410 परींडे, 1200 पेड़- पौधे, 50 ट्रीगार्ड लगाये जा चुके है। संस्था वर्तमान में सहकारिता विभाग राजस्थान सरकार, नीति आयोग भारत सरकार, 80G, 12A आयकर विभाग भारत सरकार द्वारा पंजीकृत है संस्था में सदस्यता एवं दान की राशि पर आयकर अधिनियम के 80C तहत इनकम टैक्स में छूट प्राप्त होती है।
रक्तदान
समय-समय पर लोगों को प्रेरित कर रक्तदान का पुनीत कार्य करवाया है। अब तक 938 लोगों द्वारा रक्तदान का कार्य करवा चुके है स्वयं ने 6 बार रक्तदान किया है। 24 दिसम्बर 2022 को स्वयं के जन्मदिवस पर जेके फाउण्डेशन के तत्वावधान में रक्तदान शिविर लगाकर 217 लोगो से रक्तदान करवाया। 25 दिसम्बर 2021 को स्वयं के जन्मदिवस पर जेके फाउण्डेशन के तत्वावधान में रक्तदान शिविर लगाकर 213 लोगो से रक्तदान करवाया। 20 दिसम्बर 2020 को स्वयं के जन्मदिवस पर जेके फाउण्डेशन के तत्वावधान में रक्तदान शिविर लगाकर 207 लोगो से रक्तदान करवाया। 22 दिसम्बर 2010 को स्वयं के जन्मदिवस पर जेके फाउण्डेशन के तत्वावधान में रक्तदान शिविर लगाकर 151 लोगो से रक्तदान करवाया। 15 अप्रैल 2019 को 5 लोगों को प्रेरित कर श्री धर्मसिंह सिंघानियां के जन्मदिवस पर रक्तदान करवाया 27 जनवरी 2019 को 5 लोगों को प्रेरित कर शशि मेगोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित शिविर में रक्तदान करवाया। 23 दिसम्बर 2018 को स्वयं के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर लगाकर 76 लोगो से रक्तदान करवाया। मार्च 2018 में समर्पण संस्था मे भी 6 लोगों द्वारा रक्तदान करवाया। डॉ. अम्बेड़कर गेगोरियल वेलफेयर सोसायटी में 6 दिसम्बर 2017 को 20 लोगों को प्रेरित कर रक्तदान करवाया। 22-23 अप्रैल 2017 को दुर्लभजी अस्पताल में 15 लोगों को प्रेरित कर रक्तदान करवाया।
निःशुल्क नेत्र जाँच एवं चश्मा वितरण
22 दिसम्बर 2019 को स्वयं के जन्मदिवस पर जेके फाउण्डेशन के तत्वावधान में विशाल रक्तदान, स्वास्थ्य जाँच एवं निःशुल्क नेत्र जाँच एवं चश्मा वितरण शिविर लगाकर 125 लोगो को निःशुल्क चश्मा वितरण किये एवं 700 लोगो को चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध करवाया।
कोरोना काल में
कोरोना काल में कई गरीब परिवारों को सूखा राशन सामग्री भी उपलब्ध करवाई है
समाज सेवा में
समाज में व्याप्त बुराईयां जैसे: दहेज प्रथा, बाल विवाह, अशिक्षा को रोकने के लिए, अशिक्षा दूर करने, मृत्यु भोज बन्द करने, महिलाओं को पुरूषों के समान अधिकार एवं शिक्षा देने हेतु प्रेरित किया। समाज में गरीब बुजुर्गों, दिव्यांगों, विधवा महिलाओं को सामाजिक पेंशन दिलवाकर उनका हक दिलवाया। अनाथ बच्चों, विधवा माता / नाता जाने वाली माता, तलाक शुदा / परित्यकता महिला, विकलांग माता/पिता के बच्चों को उनकी शिक्षा एवं पालन-पोषण हेतु पालनहार योजना के अन्तर्गत सहयोग राशि दिलवायी। लोगों से व्यक्तिगत रूप एवं सोशल मीडिया द्वारा निवेदन कर प्रेरित किया।
बच्चों प्रोत्साहित 26 जनवरी 2018 के लिए रा.उ.मा.वि. सांगानेर में 10 बच्चों को स्वेटर वितरित किए 15 अगस्त 2018 को रा.उ.मा.वि. सांगानेर, रा.बा.उ.मा.वि. सांगानेर, रा.उ.मा.वि. ढाणी कुमावतान, रा.मा.वि. कल्याणपुरा, रा.उ.प्रा.वि. बाढ़ मोहनपुरा, रा.प्रा.वि. हाज्यावाला में 1000 पेन एवं 100 पेन्सिल वितरित की। वर्ष 2015 से हर वर्ष गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों को पारितोषिक वितरित की जा रही है।
नशा मुक्ति
कार्यालय पर सम्पर्क करने वाले सभी लोगों को शराब, तम्बाकू भांग से होने वाले आर्थिक, मानसिक एवं शारीरिक नुकसान के बारे में बताया। नशे से होने वाली पारिवारिक अशांति के बारे में बताया एवं समझाया। अब तक 20 लोगों को नशा नहीं करने का संकल्प दिलवाया।
जीव कल्याण
मांस भक्षण बन्द हेतु प्रयत्न किया तथा सभी जीवों पर दया भाव रखने के लिए प्रेरित किया।
आप विनोद से उनके सोशल मीडिया अकाउंट द्वारा उनसे कनेक्ट हो सकते हैं:
एक्स (फोर्मेरली ट्विटर): https://twitter.com/vinod_tatiwal
टेलीग्राम: https://t.me/vinodtatiwalofficial
फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/vinod.tatiwal.official
फेसबुक अकाउंट: https://www.facebook.com/vinod.tatiwal