अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) की प्रतिभाशाली छात्रा तमकीन फातिमा (Tamkeen Fatima) ने UGC-NET (JRF) 2024 परीक्षा में पूरे भारत में दूसरी रैंक (AIR 2) प्राप्त कर इतिहास रच दिया। तमकीन ने इस परीक्षा में 99.9933 पर्सेंटाइल स्कोर के साथ यह सफलता अपने पहले प्रयास में ही हासिल की है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा यह परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित की गई थी, जिसके परिणाम 17 अक्टूबर 2024 को घोषित किए गए।
तमकीन AMU के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग की एम.टेक. की दूसरी वर्ष की छात्रा हैं। इससे पहले उन्होंने 2023 में बी.टेक. की डिग्री 9.703 सीपीआई के साथ पूरी की थी। उनकी शैक्षणिक यात्रा में UP STSE और AMU का यूनिवर्सिटी मेरिट फाइनेंशियल अवार्ड जैसी कई स्कॉलरशिप शामिल हैं।
कक्षा के अलावा तमकीन की उपलब्धियां शोध कार्यों में भी रही हैं। उन्होंने ISRO, मैकमास्टर यूनिवर्सिटी, और कनाडा के फ़ील्ड्स इंस्टीट्यूट जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में शोध इंटर्नशिप पूरी की है। इसके अतिरिक्त, उनका एक शोध-पत्र ACM कॉन्फ्रेंस प्रोसीडिंग्स में प्रकाशित हो चुका है, जो उनके अनुसंधान कार्य की गहराई को दर्शाता है।
UGC NET में 11 लाख से अधिक पंजीकृत उम्मीदवारों में से लगभग 6.84 लाख ने परीक्षा में भाग लिया, जिनमें से केवल 4,970 उम्मीदवार ही JRF के लिए योग्य घोषित हुए। तमकीन की इस उत्कृष्ट उपलब्धि ने एक बार फिर से AMU का नाम रोशन किया है।