मुरादाबाद ज़िले के एक गांव निवासी फजलुद्दीन ने गैलैक्सी अस्पताल की चिकित्सक डॉ. मनीषा जैन पर अपनी पत्नी के इलाज में लापरवाही और अभद्र व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता के पति फजलुद्दीन का आरोप है कि डॉ. मनीषा जैन ने उनकी पत्नी की चिकित्सा के दौरान न केवल ऑपरेशन में लापरवाही बरती, बल्कि अस्पताल में उनके साथ गाली-गलौच और अपमानजनक व्यवहार भी किया।
फजलुद्दीन के अनुसार, उनकी पत्नी श्रीमति नसरीन का इलाज पिछले सात माह से गैलैक्सी अस्पताल में डॉ. मनीषा जैन के मार्गदर्शन में चल रहा था। दो महीने पहले इलाज के दौरान एक गर्भपात होने के कारण डॉ. मनीषा जैन ने उन्हें सलाह दी थी कि उन्हें भ्रूण की सफाई के लिए D&C (डिलेशन एंड क्यूटेरेज) करना पड़ेगा। डॉ. की सलाह के बाद पीड़िता D&C कराने के लिए से सहमत हो गईं। इसके बाद डॉ. मनीषा ने D&C में लापरवाही तथा जल्दबाजी करते हुए भ्रूण का टुकड़ा बच्चेदानी में ही छोड़ दिया। इस मामले के कुछ दिनों बाद डॉ मनीषा जैन ने 29 सितंबर 2024 को 48,000 रुपये लेकर “OPEN MYOMACTOMY” (चीरे वाला ऑपरेशन) किया।
इस ऑपरेशन के बाद, मरीज को योनि मार्ग से लगातार रक्तस्राव की समस्या उत्पन्न हुई, जो अभी तक जारी है। फजलुद्दीन के अनुसार, उन्होंने 30 अक्टूबर को पहला अल्ट्रासाउंड और 2 नवंबर 2024 को मरीज का दूसरा अल्ट्रासाउंड कराया, जिसके बाद दोनों ही अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट से पता चला कि ऑपरेशन के दौरान डॉ. मनीषा जैन ने भ्रूण का कुछ हिस्सा और गांठें मरीज की बच्चेदानी में छोड़ दी थीं। इसके कारण मरीज़ को योनि रक्तस्राव की परेशानी बनी हुई है। साथ ही मरीज़ की जान को खतरा है।
फजलुद्दीन ने जब इस विषय में डॉक्टर से संपर्क किया, तो डॉ. मनीषा जैन ने न केवल उनके साथ गाली-गलौच की, तथा डॉ. मनीषा जैन ने मरीज़ पर यह भी लाँछन लगाया कि अवैद्य संबंध होने के कारण उनके योनि मार्ग से रक्तस्राव हो रहा है। जिसके बाद प्रार्थी को अस्पताल से धक्के देकर बाहर भी निकाल दिया। साथ ही यह भी धमकी देते हुए कहा कि ‘तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता’। इसके बाद फजलुद्दीन ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन उन्हें कोई कार्यवाही नहीं मिली है। अब उन्होंने प्रशासन से डॉ. मनीषा जैन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
फजलुद्दीन ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि डॉक्टर ने न केवल उनके साथ धोखाधड़ी की, बल्कि उनकी पत्नी के जीवन के साथ भी खिलवाड़ किया है। उन्होंने पुलिस से गुजारिश की है कि डॉ. मनीषा जैन के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाए।
फिलहाल, मामला पुलिस के पास है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे स्थानीय लोगों में असंतोष व्याप्त है।