नई दिल्ली: जम्मू की रहने वाली तेज़ तर्रार टायक्वोंडो खिलाड़ी आफरीन हैदर ने गोवा में चल रहे राष्ट्रियों खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर रजत पदक जीतकर जीत कर पूरे जम्मू-कश्मीर का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है.
67 किलोग्राम भार वर्ग में जीता पदक
आफरीन हैदर ने 67 किलोग्राम भार वाले वर्ग में यह पदक जीता है.आफरीन हैदर को केरल की मारगरेट से एकतरफा सेटों में हार का सामना करना पड़ा। मारगरेट ने आफरीन को फाइनल में 10-9 और 3-1 स्कोर से हराया। बावजूद इसके आफरीन रजत पदक जीतने में कामयाब रहीं।
आफरीन ने पूरे जम्मू-कश्मीर का सीना चौड़ा किया है.
आफरीन के मेडल जीतने के बाद तमाम ही लोगों ने बधाइयाँ देने शुरू कर दी हैं. इसी बीच जम्मू कश्मीर ताइक्वांडो एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आफरीन हैदर को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी है। जम्मू कश्मीर स्पोटर्स काउंसिल की सचिव नुजहत गुल ने आफरीन हैदर और अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो कोच अतुल पंगोत्रा को बधाई देते हुए कहा कि आफरीन के प्रदर्शन पर जम्मू कश्मीर को गर्व है.
असम में भी जीता था मेडल
इससे पहले आफरीन असम में हो रहे खेलों में भाग लेकर जम्मू-कश्मीर का प्रतिनिधित्व करते हुए आफरीन ने 9 से 11 सितंबर के बीच असम के गुवाहाटी में आयोजित 39वीं राष्ट्रीय सीनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप के दौरान पदक जीता था.
बचपन से है शोक
आफरीन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया की उन्होंने टायक्वोंडो की शुरुआत सेकंड क्लास से की थी. जब वह मात्र 7 साल की थी. पहले वह उनका शौक था, बाद में वह प्रोफेशन बन गया.