IndiaSports

राजस्थान के निशानेबाजों ने पांच स्वर्ण सहित आठ पदको पर साधा निशाना, मुस्लिम खिलाड़ियों ने किया कमाल।

Spread the love

जोधपुर। नेशनल एयर राइफल और क्रॉस बॉ चैंपियनशिप में राजस्थान के शूटर्स ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पांच गोल्ड मेडल सहित आठ पदों पर निशाना साधा। ये सभी शूटर्स हक़ शूटिंग एकैडमी के नियमित प्रशिक्षु हैं।

गाजियाबाद में आयोजित इस प्रतियोगिता में राजस्थान की पैराशूटर सलीना खान ने निशानेबाजी का शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रॉस बॉ की 18 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक पर निशाना साधा। इसी तरह सलीना ने 10 मीटर एयर राइफल में भी गोल्ड मेडल जीत कर डबल गोल्ड किया बनाया।राजस्थान की एक ओर नवोदित महिला शूटर सुहानी भाटी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए क्रॉस बॉ की 18 मीटर प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक पर निशाना लगाया। सुहानी ने एयर राइफल 10 मीटर में अपनी केटेगिरी में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच अच्छा प्रदर्शन किया और रजत पदक हासिल करने मेँ सफलता प्राप्त की।

वंडर ब्वॉय के नाम से मशहूर बाल निशानेबाज मोहम्मद मुसब ने भी अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन किया और क्रॉस बॉ 18 मीटर में स्वर्ण पदक हासिल किया लेकिन एयर राइफल 10 मीटर स्पर्धा में मुसब को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पहली बार भाग ले रहे राजस्थान के उदयमान निशानेबाज मोहम्मद अहमद ने भी क्रॉस बॉ की 18 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक पर निशाना साधने में कामयाबी हासिल की। मोहम्मद अहमद ने भी 10 मीटर एअर राइफल में कांस्य पदक प्राप्त किया। इस तरह राजस्थान के चार निशानेनाजों ने आठ पदक जीतने में सफलता प्राप्त की।

साईमा के प्रशिक्षण से हुआ कमाल

अंतरराष्ट्रीय क्रोस बॉ शूटर साईमा सैयद ने पिछले कुछ अरसे से प्रशिक्षण के क्षेत्र मे कदम रखा है। ये सभी निशानेबाज पिछले कुछ महीनों से अंतरराष्ट्रीय क्रॉस बॉ शुटर और प्रशिक्षक साईमा सैयद से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस तरह साईमा की प्रशिक्षण के क्षेत्र में शुरू की गई ये पारी काफी सफल रही और पहली ही प्रतियोगिता में उन के प्रशिक्षुओं ने शानदार प्रदर्शन किया। साईमा ने एक साये की तरह इन शूटर्स के साथ रहते हुए उन को लगतार गाइड किया।

Related Posts

राजस्थान : सीवेज टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस से तीन सफाईकर्मियों की मौत, परिवार ने मुआवजे की मांग की

राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ

1 of 23

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *