गाजियाबाद के डासना मंदिर का महंत नरसिंहानंद ने एक बार फिर हुज़ूर की शान में गुस्ताखी की है। नरसिंहानंद व इसके शिष्यों ने पैगंबर इस्लाम और कुरान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। जिसको लेकर देशभर के धरना प्रदर्शन हो रहे हैं।
जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा (Jamaat Raza Mustafa) के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान (सलमान मिया) (Salman Miya) ने बताया कि डासना के नरसिंहानंद जो कि इस्लाम के खिलाफ विवादित बयान देता रहता है फिर इसने पैगंबर इस्लाम के खिलाफ गुस्ताखी की और इसके शिष्य छोटा नरसिंहानंद अनिल यादव, नरसिंहानंद गिरी, निर्धारन, राम स्वरुप ने अपने हालिया बयान में ग़ुस्ताख़ नरसिंहानंद सरस्वती की तरह पवित्र पैगंबरे इस्लाम व इस्लाम के चौथे ख़लीफ़ा हज़रत अली व पहले ख़लीफ़ा सिद्दीक़े अकबर के बारे में गुस्ताखी कर धार्मिक भावनाओं को अपमानित किया है जो कि शर्मनाक है।
बरेली मरकज़ द्वारा सरकार से डिमांड की गयी है कि जल्द से जल्द इन गुस्ताखों को गिरफ्तार किया जाये अगर इन लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही नहीं होती है, तो फिर बरेली मरकज़ से ऐलान कर देशभर में प्रदर्शन किये जायेंगे और हिंदुस्तान भर की तमाम ख़ानक़ाहों को इकठ्ठा करके बरेली में प्रदर्शन होगा।