कुछ करने का जज्बा हो तो कुछ भी मुश्किल नहीं है। अपने मकसद को पाने के लिए कठिन मेहनत करना पड़ता है। मुश्किलों को देखकर हौसला हार जाएँ तो कामयाबी मुमकिन नहीं, जो मुश्किलों को पार कर लेता है वही जीत जाता है। और ये कारनामा कर दिखाया है लखनऊ के एक गरीब परिवार की बेटी ने। उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी अपनी पढ़ाई जारी रखी और आज उन्हें एक साथ तीन गोल्ड मेडल मिले हैं।
इस प्रतिभाशाली छात्रा का नाम इकरा है। इकरा एक अरबी शब्द है। जिसका अर्थ है पढ़ना। और इकरा ने अपने नाम का सही मतलब सच कर दिखाया है। और अब उन्हें लखनऊ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सर्वश्रेष्ठ छात्र के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस अवॉर्ड को पाने के बाद इकरा का मनोबल और भी ऊंचा हो गया है। और वह अब अपनी पढ़ाई में और मेहनत कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: बुकमायशो की कंपनी के विकास के लिए जज़ील का कारोबार बना तरक्की का ज़रिया
इकरा लखनऊ के इंदिरा इलाके में एक बहुत छोटे से घर में रहती हैं। जहां बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं। वह एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं। इकरा का कहना है कि इस अवॉर्ड के पीछे सिर्फ मेरी मेहनत नहीं है बल्कि मेरे पिता ने इसके लिए कड़ी मेहनत की है। वह कहती हैं कि गरीबी के बावजूद मेरे पिता ने मुझे पढ़ाई छोड़ने के लिए कभी नहीं कहा, उन्होंने हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया। और उन्होंने वह सब कुछ पूरा किया है जो मैंने उन्हें अपनी शिक्षा के बारे में बताया है। वह कहती हैं कि मेरे अलावा एक भाई और दो बहनें भी पढ़ाई कर रही हैं। भाई 12वीं क्लास में पढ़ता है और दोनों बहनें अभी 6वीं क्लास में हैं।
2019 में जब पूरे देश में कोरोना महामारी आई तो इस बीमारी ने लोगों की जान तो ली ही साथ में लाखों लोगों को नौकरी से भी वंचित कर दिया। इनमें इकरा के पिता मुहम्मद रिजवान भी शामिल हैं। मोहम्मद रिजवान कोरोना से पहले स्प्रे पेंटर का काम करते थे, लेकिन कोरोना के दौरान उनकी नौकरी चली गई. जिससे घर की आमदनी बंद हो गई। घर में आर्थिक तंगी शुरू हुई तो इकरा की मां तरन्नुम ने मास्क सिलना शुरू किया। और इकरा के पिता इस मास्क को बेच कर अपना गुजारा करने लगे।
यह भी पढ़ें: हीना ने गर्ल्स अंडर-16 वर्ग 300 मीटर के दौड़ में बनाया राष्ट्रीय रिकार्ड
इकरा कहती हैं कि जब मेरे पिता की नौकरी छूटी थी, तब भी मेरे पिता ने मुझे पढ़ाई छोड़ने के लिए कभी नहीं कहा, उन्होंने संघर्ष जारी रखा और उन्होंने चौराहों के सिग्नल पर मेरी मां के हाथों के सिले मास्क बेचना शुरू कर दिया.
इकरा के पिता मुहम्मद रिजवान से बात हुई तो उन्होंने कहा कि घर की जरूरतें पूरी करना बहुत मुश्किल है। नौकरी छूटने के बाद मैंने मास्क बेचना शुरू किया, लेकिन कोरोना खत्म होते ही यह काम भी खत्म हो गया। उसके बाद हर महीने चार बच्चों की फीस जमा करना काफी मुश्किल हो गया। ऐसे हालात में भी मैंने हिम्मत नहीं हारी और अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए चौराहे पर डाटा केबल और ईयरफोन बेचने लगा।
इकरा के पिता का कहना है कि इस काम से महीने में मुश्किल से 6 हजार रुपए की कमाई होती है। जो किसी भी हालत में घर का खर्चा और बच्चों की फीस नहीं भरती, उसे हर महीने किसी न किसी से उधार लेना पड़ता है। तब खर्चा पूरा होता है।
इकरा के पिता बताते हैं कि शुरू में मैं इंदिरा नगर के आसपास के चौराहों पर डाटा केबल और ईयरफोन बेचता था, लेकिन यहां की स्थानीय आबादी के कारण मेरे ईयरफोन और डाटा केबल ज्यादा नहीं बिकते थे, जिससे घर के हालात दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे थे । उन्होंने कहा कि एक बार मुझे किसी काम से पीजीआई अस्पताल जाना था, इसलिए मैं अपना सामान साथ ले गया और वहां मेरा सामान बिक गया, इसके बाद मैं रोज वहां जाने लगा। पीजीआई इंदिरा नगर से लगभग 30 किमी दूर है। और रिजवान रोज वहां अपना सामान बेचने जाते हैं।
यह भी पढ़ें: तलाकशुदा मां मुबीन फ़ातिमा ने पास की जेकेएएस परीक्षा लाखों महिलाओं के लिए बनी एक उदाहरण
इकरा के माता-पिता ने काफी मुश्किलों का सामना किया, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी बल्कि हर हाल में अपने बच्चों को शिक्षा से जोड़े रहे और आज इसी का फल उनकी बेटी इकरा को मिला है। इकरा को उत्कृष्टता के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय के वार्षिक दीक्षांत समारोह में तीन स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है। बता दें कि इकरा को पिछले साल भी बेस्ट स्टूडेंट का अवॉर्ड मिला था।
इकरा के माता-पिता अपनी बेटी की सफलता से बहुत खुश हैं, उनके पिता का कहना है कि मुझे अपनी बेटी पर गर्व है कि वह उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहती है, और हर दिन शिक्षा में बेहतर कर रही है। इसलिए हम भी उसकी पढ़ाई जारी रखने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं, ताकि उसकी फीस समय पर जमा हो सके। और अपनी पढ़ाई लगन से करें। वहीं उनकी मां का कहना है कि हमारी सभी बेटियां पढ़ाई में बहुत अच्छी हैं और हम चाहते हैं कि वे उच्च शिक्षा प्राप्त कर देश का नाम रोशन करें। इकरा की सफलता से उनके परिवार, दोस्त और प्रोफेसर सभी खुश हैं और सभी ने उन्हें बधाई दी है.
(लेखक इस्लामी मामलों के जानकार और सामाजिक कार्यकर्ता हैं)