बीते कई दशकों से हिंसा की मार झेल रहे कश्मीर में न केवल अब शांति आई है। बल्कि ये युवाओं को अपने ख्वाबों को पूरा करने का मौका भी दे रही है। घाटी के युवा संगीत में भी प्रसिद्धि पा रहे है। इन युवाओं में एक नाम अनम नसीम का है। जो हाल के दिनों में एक रैपर के रूप में उभरी हैं।
18 वर्षीय अनम नासिर रैपिंग की दुनिया में एनी के नाम से पहचानी जाती है। 7 साल की उम्र में उन्हे रैप का शौक शुरू हुआ। वह बचपन से पाकिस्तानी रैप संगीतकार तल्हा अंजुम से प्रभावित रही है। क्योंकि उनके गाने आम जन-जीवन से जुड़े होते है। अनम भी ऐसा ही चाहती है।
अनम ने जब रैपिंग की दुनिया में अपना पहला कदम रखा तो उन्हे सबसे पहले मौत की धमकियां मिली। समाज के ठेकेदारों को लड़की होने की वजह से उनका ये काम पसंद नहीं आया। वह कहती है – “वे धमकियाँ देकर मुझे डराना चाहते थे। वे मेरा हौसला तोड़ना चाहते थे। लेकिन मैं किसी से नहीं डरती। मुझे किसी की परवाह नहीं। और नहीं मैं किसी के आगे झुकुंगी।“
स्नातक की पढ़ाई करने के साथ अनम अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो पोस्ट करती है। उनके ये वीडियो अलग-अलग विषयों पर होते है। जिनको वह अपनी धुनों से रैप करती है। उनका पहला वीडियो लास्ट राइड नाम से आया था। जो उनके दोस्त की याद में था। उनके दोस्त की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।
अनम बताती है कि उन्होने रैपिंग की तकनीकियों को ऑनलाइन सीखा। क्योंकि कश्मीर में उनके लिए सीखना आसान नहीं था। जब उन्होने अपना पहला वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था। तो उन्हे बहुत सी धमकियां और अपशब्द सुनने को मिले थे। जिसके कारण उन्हे सोशल मीडिया से भी दूरी बनानी पड़ी थी।
वह कहती है कि “इन धमकियों के बाद भी मुझे मेरी माँ का बड़ा सहारा मिला। लोगों के तानों को सहने बावजूद उन्होने मेरा साथ दिया। मेरे रिश्तेदार मेरी माँ को मुझे बिगाड़ने का दोष देते रहे। वह कहते थे कि – वह मुझे इन कामों से रोके। लेकिन वह मेरे साथ हमेशा चट्टान की तरह खड़ी रही।“
अनम राज्य में कई स्टेज प्रोग्राम कर चुकी है। अनम अब धमकियों की परवाह किए बिना अपना चेहरा दिखाते हुए वीडियो अपलोड करती है। जिसमे वह हिजाब में दिखाई देती है। वह कहती है कि “यदि आपका जुनून पागलपन की हद तक हैं, तो आप कभी पीछे नहीं हटेंगे।“ वह आगे कहती है कि “वह अन्य लड़कियों को प्रेरित करना चाहती है। “जो कुछ भी वे करना चाहती हैं, बिना डरे करें।“
(लेखक नई दिल्ली स्थित स्वतंत्र पत्रकार हैं। साथ ही वह एक विधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता भी है।)