लखनऊ – लखनऊ के आमिर अली (Aamir Ali Hockey) को मलेशिया में होने वाले सुल्तान ऑफ जोहोर कप (Sultan of Zohar Cup) के 12वें संस्करण के लिए भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। हॉकी इंडिया द्वारा रविवार को घोषित 18 सदस्यीय टीम में लखनऊ के डिफेंडर शारदानंद तिवारी भी शामिल हैं।
भारतीय टीम नए मुख्य कोच पीआर श्रीजेश के मार्गदर्शन में खेलेगी, जबकि उप-कप्तान की जिम्मेदारी रोहित को दी गई है। हॉकी इंडिया की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, भारत अपने अभियान की शुरुआत 19 अक्टूबर को जापान के खिलाफ करेगा। इसके बाद टीम ग्रेट ब्रिटेन (20 अक्टूबर), मेजबान मलेशिया (22 अक्टूबर), ऑस्ट्रेलिया (23 अक्टूबर), और न्यूज़ीलैंड (25 अक्टूबर) के खिलाफ खेलेगी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 26 अक्टूबर को होगा, जिसमें शीर्ष दो टीमें भिड़ेंगी।
आमिर अली की प्रेरक यात्रा
आमिर अली, जो लखनऊ के एक मोटरसाइकिल मैकेनिक तसव्वार अली के बेटे हैं, ने 10 साल की उम्र में केडी सिंह ‘बाबू’ सोसाइटी मैदान पर हॉकी खेलना शुरू किया। बचपन में अपने पिता की दुकान पर हाथ बंटाने वाले आमिर को उनके कोच राशिद अज़ीज़ खान (Rashid Azeez Khan) ने तैयार किया। इसके अलावा, उन्हें वरिष्ठ खिलाड़ियों सैयद अली और सुजीत कुमार का भी मार्गदर्शन मिला, जो ‘बाबू’ सोसाइटी का संचालन करते हैं।
कोच राशिद अज़ीज़ खान ने कहा, “आमिर और उनके भाई शाहरुख ने मुझसे हॉकी की बुनियादी बातें सीखी हैं। आमिर बेहद मेहनती है और उसकी प्रगति काबिले तारीफ है।” उन्होंने आगे बताया कि आमिर ने उन्हें कप्तान बनने की सूचना दी और उन्होंने उसे और शारदानंद तिवारी को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
परिवार और समुदाय का समर्थन
आमिर के भाई शाहरुख ने भी इस मौके पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, “मुझे गर्व है कि आमिर भारतीय टीम की कप्तानी करेगा।” उन्होंने कहा कि वे जल्द ही आमिर से मिलेंगे, जो फिलहाल उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
शाहरुख ने कोच राशिद अज़ीज़, सुजीत कुमार, सैयद अली, और हॉकी इंडिया के मुख्य चयनकर्ता आरपी सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में हॉकी को प्रोत्साहित किया और खिलाड़ियों का समर्थन किया।
भारतीय टीम का स्क्वॉड
गोलकीपर्स: बिक्रमजीत सिंह, अली खान
डिफेंडर्स: आमिर अली (कप्तान), तालम प्रियोबरता, शारदानंद तिवारी, सुखविंदर, अनमोल एक्का, रोहित (उप-कप्तान)
मिडफील्डर्स: अंकित पाल, मनमीत सिंह, रोसन कुजुर, मुकेश टोप्पो, चंदन यादव
फॉरवर्ड्स: गुरजोत सिंह, सौरभ आनंद कुशवाहा, दिलराज सिंह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद कोनैन दाद