मध्य प्रदेश के शिवपुरी के रहने वाली मुस्कान शेख ने न्यूजीलैंड में हो रहे कॉमनवेल्थ पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में 4 गोल्ड मेडल जीतकर पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है।
बता दें कि न्यूजीलैंड में चल रहे कॉमनवेल्थ पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए भारत से 22 लड़कियों का दल 25 नवंबर को न्यूजीलैंड रवाना हुआ था। उन में से मध्य प्रदेश के शिवपुरी की बेटी मुस्कान भी शमिल थी और पिछले महीने ही मुस्कान का इस चैंपियनशिप के लिए में चयन हुआ था।
बता दें कि मुस्कान की उम्र सिर्फ 18 साल है और वह इस प्रतियोगिता में 65 किलो कैटेगरी में भाग लिया था ,जहां उन्होंने 4 गोल्ड मेडल जीत कर ना सिर्फ अपने गांव ,राज्य बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है । इस कामयाबी से उनके पिता और पूरे गांव वाले बहुत ज्यादा खुश हैं, मुस्कान के पिता दारा मोहम्मद एक पोल्ट्री फॉर्म व्यवसाय है और वह गांव में ही यह बिजनेस करते हैं। लेकिन पिछले कई सालों के अपनी बेटी मुस्कान के लिए ही मेहनत कर रहे हैं और ट्रेनिंग से लेकर जहां भी जाना रहता है वह मुस्कान के साथ ही रहते हैं ।
मुस्कान की इस कामयाबी पर उसके पिता ने मध्य प्रदेश सरकार की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया सहित जिले के तमाम अधिकारियों और अपने दोस्तों का भी शुक्रिया अदा किया है।
बता दें कि मुस्कान ने इससे पहले भी अगस्त 2022 में केरल के कासरगोड में ऑल इंडिया पावर लिफ्टिंग कंपटीशन में दो गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल जीती थी।