वडोदरा: लद्दाख के एलओसी गांव लाटो की रहने वाली नजीरा बानो ने खेलो इंडिया महिला ताइक्वांडो लीग के पहले चरण में स्वर्ण पदक जीतकर लद्दाख का नाम रौशन किया। यह प्रतियोगिता गुजरात के वडोदरा में आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर के कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। नजीरा ने अंडर-30 व्यक्तिगत पूमसे श्रेणी में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया।
यह प्रतियोगिता ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा खेलो इंडिया और केंद्रीय युवा और खेल मंत्रालय के सहयोग से आयोजित की गई थी। नजीरा की इस सफलता ने उन्हें खेलो इंडिया महिला लीग नेशनल्स के तीसरे चरण में जगह दिलाई, जो ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित होगा।
लद्दाख ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष गुलजार हुसैन मुंशी ने नजीरा बानो को बधाई देते हुए कहा, “नजीरा की जीत लद्दाख के ताइक्वांडो समुदाय की मेहनत और बढ़ती प्रतिभा का सबूत है।”
नजीरा ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता, कोच ज़हीर अब्बास खान, मोहम्मद अली और लद्दाख ताइक्वांडो संघ के महासचिव अनायत अली शोटोपा को दिया। उन्होंने एसएआई सेंटर कारगिल का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने उन्हें लगातार सहयोग और मार्गदर्शन दिया।
इस प्रतियोगिता में लद्दाख की अन्य दो खिलाड़ी, लतीफा बतूल और आसिया बानो ने भी हिस्सा लिया और अच्छे प्रदर्शन से अपनी पहचान बनाई।
जिला कारगिल ओलंपिक संघ के महासचिव सैयद मेहराज उद दीन शाह ने नजीरा को बधाई दी और कहा कि पूरा लद्दाख खेल समुदाय उनकी सफलता पर गर्व करता है। अब सभी की उम्मीदें नजीरा से हैं कि वह भुवनेश्वर में होने वाले नेशनल्स में भी इसी तरह प्रदर्शन करेंगी।