मुगलसराय, 22 सितंबर 2023: बीती रात बाद नमाज़-ए-ईशा, कसाब महाल मीनारा मस्जिद मुगलसराय के पास एक अजीमुश्शान “महफ़िल-ए-इश्क-ए-मुस्तफा” का आयोजन किया गया। इस महफ़िल में मुल्कभर से कई नामवर उलेमा-ए-इकराम और शोअरा-ए-इस्लाम ने शिरकत फरमाई। प्रोग्राम की सदारत हाफिज मुख्तार अहमद हबीबी साहब ने की, जबकि खास मेहमान के तौर पर हज़रत गुलज़ार मियां (Gulzare Millat) की आमद-ए-खास ने महफ़िल को चार चांद लगा दिए।
महफ़िल में हजारों की तादाद में अकीदतमंदों ने शिरकत की और गुलज़ार मियां से बैअत का शर्फ़ हासिल किया। इस मौके पर मुफ्ती शमशाद साहब ने अपने नूरानी बयानात से अवाम की इस्लाह की, जिससे आवाम में इश्क-ए-रसूल की शम्मा रोशन हुई।
महफ़िल में मशहूर नातख्वां जनाब इमरान रज़ा नागौरी ने अपने खास अंदाज़ में नबी-ए-करीम की शान में नात पेश की, जिससे महफ़िल में रूहानियत का माहौल बना रहा।
आयोजन की तैयारियों के बारे में बताते हुए ऑल इंडिया बज़्म-ए-गुलज़ार-ए-मिल्लत मुगलसराय कमेटी के सदर, जनाब इंतिज़ार रज़ा साहब ने कहा कि इस प्रोग्राम के लिए कई दिनों से मेहनत की जा रही थी। उन्होंने सभी हाज़िरीन और मेहमानों का शुक्रिया अदा किया और इस महफ़िल की कामयाबी पर खुशी ज़ाहिर की।