केंद्रीय जांच एजेंसी ने गुरुवार सुबह उत्तर से लेकर दक्षिण तक कई राज्यों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की.
केंद्रीय जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई यूपी, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिल नाडू सहित देश के कई अन्य राज्यों में भी की. इस कड़ी में PFI से जुड़े 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
खबरों के अनुसार यह छापेमारी कई एजेंसियों और राज्य की पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गई. इसमें NIA, ED शामिल हैं.
इसी महीने की 18 तारीख को भी NIA ने देश के 40 ठिकानों पर छापेमारी की थी.
देश में हुए कई हिंसक मामलों के पीछे PFI के होने के आरोप लगते रहे हैं.
PFI 2006 में तीन मुस्लिम संगठनों का विलय के केरल राज्य से अस्तित्व में आया.
खबरों के अनुसार PFI प्रमुख परवेज अहमद को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है.
केरल से OMA सलाम को हिरासत में लिया है.