IndiaMuslim

रुचिवीरा का तंज: ‘अब कहाँ गया बुलडोजर?’ यति नरसिंहानंद पर देशद्रोह का केस दर्ज हो।

Spread the love

मुरादाबाद: सपा सांसद रुचि वीरा (Ruchi Veera) ने सोमवार को मुरादाबाद के शहर इमाम सैय्यद मासूम अली आजाद के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम अनुज सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद (Yati Narsinhanand) द्वारा पैगंबर मोहम्मद ﷺ पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

रुचिवीरा ने मीडिया से बातचीत में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “पैगंबर मोहम्मद के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला चाहे कोई संत हो या अन्य, उसे ऐसी सजा दी जानी चाहिए जो मिसाल बने, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की टिप्पणी करने की हिम्मत न कर सके। यति नरसिंहानंद को कड़ा सबक देना जरूरी है।”

रुचि वीरा ने सरकार से यति नरसिंहानंद के खिलाफ राष्ट्रद्रोह के तहत कार्रवाई करने की अपील की। उन्होंने कहा, “मामूली धाराओं में कार्रवाई करने से कुछ नहीं होगा। उनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाए जो देश में नजीर बने और भविष्य में कोई भी पैगंबर साहब के बारे में टिप्पणी करने की हिम्मत न कर पाए।”

सांसद ने राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में यति नरसिंहानंद पर सख्त कार्रवाई की मांग की और कहा कि सरकार को अब यह दिखाना चाहिए कि उसकी “जीरो टॉलरेंस” नीति केवल नाम मात्र की नहीं है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “मैं सरकार से पूछना चाहती हूं कि अब बुलडोजर कहाँ हैं? क्यों यति नरसिंहानंद के ठिकानों पर बुलडोजर नहीं चल रहा है? सरकार को उनकी संपत्तियों की जांच करानी चाहिए और उन पर कार्रवाई करनी चाहिए।”

इस ज्ञापन के माध्यम से रुचिवीरा ने स्पष्ट संदेश दिया कि यति नरसिंहानंद के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज कर, उन्हें ऐसी सजा दी जाए जो मिसाल बने।

Related Posts

यूपी के बाराबंकी में कट्टरपंथी भीड़ ने मस्जिद को बनाया निशाना, दशहरा जुलूस के दौरान फेंके जूते-चप्पल।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश, 13 अक्टूबर: मूर्ति विसर्जन समारोह के दौरान, सांप्रदायिक

1 of 24

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *