India

‘हमारी सदा ट्रस्ट’ के छात्रों को अमृतपेक्स 2023 प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए दिल्ली पोस्टल सर्कल के प्रमुख से मिला निमंत्रण पत्र

Spread the love

नई दिल्ली: हमारी सदा ट्रस्ट के अधीन चलने वाले ‘औजे फलक शिक्षा सेंटर’ के छात्रों के लिए बहुत ही ख़ुशी और गर्व की बात है कि सन 2021 में शुरू हुए ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के राष्ट्रीय डाक टिकट प्रदर्शनी अमृतपेक्स- 2023 में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. यह निमंत्रण पत्र जनसंपर्क निरीक्षक डाकघर श्री नूरुल हफीज ने हमारी सदा ट्रस्ट के संस्पाथक मोहम्मद इरशाद आलम के हाथों में सौंपा.

दिल्ली पोस्टल सर्किल की ओर से जनसंपर्क निरीक्षक, श्री नूरुल हफीज ने हमारी सदा ट्रस्ट के ‘औजे फलक शिक्षा सेंटर’ का दौरा किया और हमारी सदा ट्रस्ट के संस्पाथक मोहम्मद इरशाद आलम के हाथों में निमंत्रण पत्र सौंपा.

इस प्रदर्शनी के माध्यम से, डीओपी (Department of Posts Office) का उद्देश्य ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाना और स्वतंत्रता सेनानी और न्यू इंडिया के निर्माताओं को श्रद्धांजलि देना है.

हमारी सदा ट्रस्ट के संस्पाथक मोहम्मद इरशाद आलम ने निमंत्रण पत्र मिलने पर ख़ुशी ज़ाहिर की और कहा कि हमारे संस्थान के छात्र 11 फरवरी को राष्ट्रीय डाक टिकट प्रदर्शनी अमृतपेक्स-2023 में भाग लेंगे. इसमें छात्रों को सीखने और आनंद लेने का अवसर मिलेगा. यह स्कूल के माध्यम से आने वाले प्रत्येक छात्र के लिए है. अमृतपेक्स-2023 छात्रों के लिए शैक्षिक पिकनिक होगा. सीखने और आनंद लेने का एक रोमांचक अवसर मिलेगा.

उन्होंने बताया कि हमारी सदा ट्रस्ट के शिक्षा सेंटर पर छात्रों के लिए बस आयेगी और सभी बच्चे उसमें बैठ कर जायेंगे और राष्ट्रीय डाक टिकट प्रदर्शनी अमृतपेक्स 2023 में भाग लेंगे.

अमृतपेक्स 2023 क्या है?

अमृतपेक्स 2023 यह पांच दिवसीय प्रदर्शनी 11 से 15 फरवरी, 2023 तक प्रगति मैदान के हॉल नंबर 5, नई दिल्ली में आयोजित की जायेगी.

50,000 वर्ग फुट छेत्र में 1400 डाक टिकट फ्रेम के साथ अन्य डिजिटल प्रदर्शनियों और फिलैटलिक वस्तुओं की बिक्री के लिए लगाए गए 46 से अधिक डीलर बूथों से लैस यह प्रदर्शनी डाक टिकटों और चित्र संग्रहों के माध्यम से भारत के इतिहास, संस्कृति, कला और विरासत पर प्रकाश डालेगी. इसमें एक प्रतियोगिता खंड भी होगा जहां पुरस्कृत प्रतिभागियों को विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय फिलैटलिक प्रदर्शनियों में भाग लेने का स्वर्णिम अवसर मिलेगा.

रोमांच से भरे अमृतपेक्स-2023 में ऐसे ही कई और आकर्षण देखने को मिलेगा. वाल ऑफ स्टैम्प, कलाकारों और चित्रकारों द्वारा लाइव पेंटिंग, क्यूरेटेड और गाइडेड टूर और टाइम कैप्सूल ऐसे ही कुछ खास आकर्षण हैं, जो इस कार्यक्र्म का हिस्सा होंगे.

यहां दर्शकों को वर्चुअल रियलिटी रूम, डिजिटल चरखा जैसी डिजिटल गतिविधियां, डिजिटल पोस्टकार्ड, क्विज़, ड्रोन गतिविधियों सेल्फी पॉइंट और फिलैटलिक चलचित्र जैसी बहुत से गतिविधियों का अनुभव करने का अवसर भी मिलेगा.

अमृतपेक्स 2023 निम्नलिखित विषयों पर केंद्रित होगा:

आज़ादी का अमृत महोत्सव और नया भारत
युवा शक्ति
नारी शक्ति: उपलब्धियां @75
प्रकृति और वन्य जीवन
संस्कृत और इतिहास

आज़ादी का अमृत महोत्सव

सन 2021 में शुरू हुआ आज़ादी का अमृत महोत्सव देश की जनता को समर्पित भारत सरकार की एक पहल है, जिसके माध्यम से भारत की स्वतंत्रता के स्वर्णिम 75 वर्षों का जश्न मनाने के साथ-साथ देश के गौरवशाली अतीत को भी याद किया जा रहा है. हमारी आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ से ठीक 75 सप्ताह पहले शुरू हुआ यह महोत्सव 15 अगस्त 2023 तक निरंतर जारी रहेगा.

बता दें कि हमारी सदा ट्रस्ट (NGO) देश की कई रियासतों में शिक्षा पर काम कर रहा है. लोगों में शिक्षा के लिए बेदारी मुहिम से लेकर गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने तक का महत्वपूर्ण कार्य इस ट्रस्ट के ज़रिये 2016 से किया जा रहा है.

ट्रस्ट का मक़सद गरीब और कमज़ोर वर्ग के परिवारों के बच्चों को शिक्षा से जोड़ना है जिससे समाज में शिक्षा का चिराग रोशन हो सके. अपने इसी सफर को आगे बढ़ाते हुए हमारी सदा ट्रस्ट ने ‘औजे फलक शिक्षा सेंटर’ नाम से एक शिक्षा सेंटर का उद्घाटन 1 अक्टूबर 2022 को किया है. यह शिक्षा सेंटर दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में खोला गया है जहां पर ज्यादातर प्रवासी मजदूर और दूसरे राज्यों से आये परिवार के लोग रहते हैं. इन परिवार के बच्चों को शिक्षा प्रदान करना बहुत ज़रूरी है.

इसके अलावा हमारी सदा ट्रस्ट बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार दिलाने में हमेशा कोशिश करता रहता है और ट्रस्ट का मक़सद समाज की खिदमत के लिए समय समय पर प्रोजेक्ट लांच करके लोगों की मदद करते रहना है.

Related Posts

राजस्थान के निशानेबाजों ने पांच स्वर्ण सहित आठ पदको पर साधा निशाना, मुस्लिम खिलाड़ियों ने किया कमाल।

जोधपुर। नेशनल एयर राइफल और क्रॉस बॉ चैंपियनशिप में राजस्थान के शूटर्स ने शानदार

MSO ने की यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी की मांग, कहा- ‘पैगंबर के अपमान को कोई मुसलमान बर्दाश्त नहीं कर सकता’

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में इस्लाम धर्म के पैगंबर हज़रत मुहम्मद

1 of 17

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *