मुस्तफाबाद से AIMIM की टिकट पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार ताहिर हुसैन हाल ही में जेल से रिहा होकर चुनाव प्रचार करने की अनुमति पा गए हैं। जेल से बाहर आकर प्रचार करते हुए आज सुबह उन्होंने भाजपा और आम आदमी पार्टी (AAP) पर आरोप लगाया कि मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है।
ताहिर हुसैन के आरोप और बयान:
एक इंटरव्यू में ताहिर हुसैन ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार जेल से रिहाई का समय लगभग एक घंटे का होता है, परंतु अक्सर मुझे पाँच-दस मिनट की देरी हो जाती है। उन्होंने कहा, “आज पहली बार मैं समय पर बाहर आया हूँ। सुबह 8 बजे निकलता हूँ जबकि पहले 9 से 10 बजे तक निकलता था। इसी तरह शाम को मुझे 5 बजे से पहले जेल वापस ले जाया जाता है, जिससे मुझे चुनाव प्रचार के लिए 8 घंटे का पूरा समय नहीं मिल पाता।”
उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने अपनी चिंता पुलिस प्रशासन को भी जताई है और उम्मीद व्यक्त की है कि आगामी दो दिनों में उन्हें पूरा प्रचार का समय मिलेगा। साथ ही ताहिर हुसैन ने कहा कि हाल के पांच सालों में प्रशासनिक अधिकारी संवैधानिक तरीके से काम करते हुए दिखे हैं, जिसके चलते उन्हें प्रचार करने का अवसर प्राप्त हो रहा है।
राजनीतिक षड्यंत्र का आरोप:
ताहिर हुसैन ने कहा, “मुझे ऐसा लगता है कि मुस्तफाबाद में मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है। मेरा मानना है कि मेरे मुख्य प्रतिद्वंदी भाजपा नहीं चाहते कि मैं जेल से बाहर आकर प्रचार करूँ, और इसके अलावा आम आदमी पार्टी के नेता भी मुझे चुनाव प्रचार से रोकने की कोशिश कर रहे हैं।”
इस Assembly सीट पर AIMIM प्रत्याशी ताहिर हुसैन के खिलाफ भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट, कांग्रेस के अली मेहंदी और आम आदमी पार्टी के आदिल अहमद खान चुनावी मैदान में मुकाबला कर रहे हैं।