नई दिल्ली। मुस्लिम स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया (MSO), जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करती है, साथ ही मरने वालों के परिवारों के दुख में बराबर की शरीक है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है।
MSO धर्म के आधार पर इस आपराधिक कार्यवाई को देश और देश की शांति व्यवस्था के लिए बर्बादी का कारण समझती है कश्मीर में अत्यधिक निगरानी के बावजूद आतंकवादियों द्वारा हत्या और लूटमार का बाज़ार गर्म करके भाग निकलना आश्चर्यजनक है।
प्रशासन की विफलता के कारण शांति व्यवस्था को आग लगाने वाली ताक़तें अपने नापाक इरादों में सफल हो गयीं आतंकवादियों के इस घिनौने कार्य से आम कश्मीरियों का इस आतंकवादी हरकत के खिलाफ़ प्रदर्शन यह बता रहा है कि कश्मीर का आम मुसलमान कश्मीर में शांति व्यवस्था को बढ़ावा देना चाहता है और उसके दिल में भाईचारा और सहानुभूति का जज़्बा ताक़तवर और ज़िंदा है।
लेकिन पाकिस्तान प्रायोजित चंद लोग इस को पसंद नहीं कर रहे हैं इसलिए वो इस तरह की नापाक हरकते कर रहे हैं। MSO ने सरकार से ये मांग भी की कि कश्मीर सहित पूरे भारत मे पाकिस्तान के कट्टर वहाबी उलेमा के सभी तरह के सामग्री पर रोक लगाई जाए।