Muslim

कश्मीर के तीन भाई-बहन सुहेल, हुमा, और इफरा ने सिविल सेवा परीक्षा (JKCSE) में की सफलता हासिल

Spread the love

जम्मू कश्मीर : प्रदेश के डोडा जिले के सुदूर कहारा इलाके मे तीनों भाई-बहनों ने इतिहास रचते हुए प्रदेश का नाम रौशन कर दिया है इन्होंने कर दिखाया अगर इंसान मेहनत करें तो क्या कुछ नही कर सकता ऐसे ही इन तीनो भाई-बहनों ने कड़ी मेहनत करके जम्मू कश्मीर सिविल सेवा परीक्षा (JKCSE) में सफलता हासिल करके कर दिखाया है

इफरा और उनके छोटे भाई सुहेल ने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की जबकि हुमा ने अपने दूसरे प्रयास में ये सफलता हासिल की है

इस सेवा में शामिल होने वाले परिवार मे पहले स्थान पर सुहेल अहमद है उन्होंने 111,हुमा 117 और इफरा ने 143वी स्थान पर हैं बता दे की सुहेल अहमद ने 2019 में गवर्नमेंट (MAM College) मे स्नातक की डिग्री हासिल की थी इफरा और हुमा ने साल 2020 में इग्नू से पत्राचार के मध्यम से राजनीति विज्ञान से एमए किया था

इन तीनो भाई-बहनों के पिता का नाम मुनीर अहमद हैं जो कि 15,000-20,000 रुपये के बीच मासिक आय वाले श्रमिक ठेकेदार के रूप में काम करते हैं

Founder of Lallanpost.Com

Related Posts

यूपी: गाजियाबाद की आवासीय सोसायटी में उर्दू शिक्षक से दुर्व्यवहार, जबरन ‘जय श्री राम’ कहने को कहा।

नई दिल्ली: गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक की एक आवासीय सोसायटी में मंगलवार (22

1 of 9

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *