पंजाब जिले के मुक्तसर में अभी तक कहीं भी जलभराव बाढ़ जैसी समस्या नहीं आई हैं। जिसके चलते वहां के किसानों को कोई भारी नुकसान का सामने नहीं करना पड़ा है। ऐसे में मुक्तसर के किसान धान की नर्सरी तैयार कर रहें हैं। उन किसानों की मदद कर रहें जिनकी हाल ही में बोई गई फसल बाढ़ की चपेट में आकर नष्ट हो गई है। दैनिक ट्रिब्यून के अनुसार गुरुसर और समाघ गांव के सुखराज सिंह और गुरप्रीत सिंह ने एक बहुत बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने अपनी एक एकड़ में हो रही धान की खेती पर ट्रैक्टर चलाकर और खेत में धान की पौध लगाकर उन किसानों को पौध में मुफ्त पौध देने का ऐलान किया है जिनकी फसल बाढ़ के कारण नष्ट हो चुकी है।
सुखराज और गुरप्रीत ने कहा, हमें अपने भाईयों की मदद करना हमारा फर्ज है और कहा हम भाग्यशाली हैं हमारे यहां ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है ऐसे हालात में हमारा ये फर्ज बनता है जिनको भारी नुकसान हुआ है हम उन किसानों की मदद कर सकें।
आपको बता दें की इतना ही नहीं बल्कि गांव के लोगों ने भी किसानों की मदद करने के लिए 40 हजार रुपये तक का फंड इकट्ठा किया है इसके साथ साथ हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिले के पिहोवा रहने वाले किसान गुरलाल सिंह ने भी अपनी तीन एकड़ की खेती पर ट्रैक्टर चलाकर बाढ़ग्रस्त किसान भाईयों के लिए धान की पौध तैयार करने का फैसला किया है।