नई दिल्ली: बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, झारखंड इन राज्य के ही किसान बागवानी की खेती नहीं कर रहे हैं बल्कि अब और दूसरे राज्यों के किसान भी इस खेती की तरफ रुख कर रहे हैं।
और सबसे अच्छी बात ये रही है कि इस तरह की खेती करके किसानों की आय में बढ़ोत्तरी भी हुई है जिससे इनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आ गया है। और पहले किसान किसी और फसल की खेती करते थे तो करने में अधिक लागत और अधिक मेहनत करनी होती थी। और कभी बारिश के कारण या फिर सूखे के कारण पूरी फसलें बर्बाद हो जाती थीं लेकिन अब किसान बागवानी की खेती करके भारी मुनाफा कमा रहे हैं।
महाराष्ट्र के नांदेड़ के रहने वाले किसान निरंजन सरकुंडे है। जिनके बारे में ये पता चला है कि, इन्होंने सब्जियों की खेती करके अपनी किस्मत बदल ली है बता दें कि किसान निरंजन सरकुंडे के पास कोई ज्यादा ज़मीन भी नहीं है इनके पास कुल डेढ़ बीघा जमीन है जिसपर ये बैंगन की खेती करते हैं। ये पिछले तीन साल से इस डेढ़ बीघा जमीन पर बैंगन की खेती कर रहे हैं। इन्होंने अब तक बैंगन की खेती करके चार लाख रूपये की कमाई कर चुके हैं।
किसान निरंजन सरकुंडे ने बताया कि उनके पास 5 एकड़ जमीन है जिसपर वह पहले ट्रेडिशनल फसलें उगाया करते थे। लेकिन इसमें अधिक लागत लगती थी और आमदनी भी इतनी नहीं होती थी फिर निरंजन सरकुंडे ने सब्जियों की खेती करने का कदम उठाया और इस जमीन पर बैंगन की खेती करना शुरू कर दिया। जिससे करके उन्हें हर रोज कमाई होने लगी जिससे किसान को अभी तक 3 लाख रुपये की कमाई हो गई है।
अब किसान निरंजन सरकुंडे की चारो तरफ चर्चा हो रही है। किसान निरंजन सरकुंडे पूरे गांव में एक मिसाल बन गए हैं। और अब उनके करीबी गांव के किसानों ने भी सब्जी की खेती करना शुरू कर दिया है। किसान निरंजन सरकुंडे ने बताया कि वह अपनी इस डेढ़ बीघा जमीन 3 लाख रुपये बिल्कुल शुद्ध कमा चुके हैं और इस डेढ़ बीघे जमीन में बस 30 हजार रुपये ही खर्च करनें होते हैं किसान निरंजन सरकुंडे बताया कि अपनी सब्जियों को बाहर की मंडियों में सप्लाई नहीं करते हैं बल्कि लोकल मंडियों मे ही उनकी सब्जियों की सेल हो जाती है।