भारत में इस समय मंहगाई आसमान पर है। और अब आम लोगो की थाली से सब्जियाँ भी रूठती हुई दिखाई दे रही हैं। लौकी, तोरई , हरी मिर्च, शिमला मिर्च से लेकर सभी सब्जी की किमतों में कई गुनाह बढोतरी हुई है।
बता दें कि टमाटर की कीमतें तो आसमान पर हैं। जो टमाटर कुछ दिनों पहले सड़कों पर पड़ा हुआ नजर आ रहा था। और मामूली सी किमत 20 से 30 रुपये प्रति किलो में बिक रहा था आज वही टमाटर 200 रुपये किलो से ज्यादा कीमतों में बिक रहा है। और ऐसे में किसान टमाटर बेचकर करोडपति भी हो गए हैं।
सबसे ज्यादा टमाटर बेचकर करोडपति बनने वाले किसानों की संख्या महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश से है टमाटर बेचकर करोडपति बने किसानों का कहना है कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि टमाटर बेचकर करोडपति बनेंगे। बता दें कि पिछले महीने फरवरी और मार्च में टमाटर की कीमत बहुत ज्यादा कम थी। किसान अपना टमाटर 2 से 3 रुपये प्रति किलो बेचने को मजबूर था और अब टमाटर किसान के साथ-साथ धनिये की फसल करने वाले किसानों के भी अच्छे दिन चल रहे हैं। जैसे टमाटर की कीमतें आसमान पर हैं वैसे ही धनिये की कीमतें भी आसमान पर हैं जिससे धनिये की खेती करने वाले किसान भी अच्छी-खासी कमाई कर रहे हैं।
हाल ही का एक मामला हिमाचल प्रदेश जिला लातूर का है जहाँ संजय बिरादर किसान ने धनिये की खेती करके लाखों रुपये की कमाई कर ली है। संजय बिरादर ने बताया की उन्होंने अपनी एक एकड़ की जमीन पर धनिये की खेती की थी। जिससे धनिये की फसल बेचकर उन्होंने 2 लाख रुपये कमा चुके हैं। किसान ने बताया कि लोकल बजारों में धनिया 300 रुपये किलो बिक रहा है। ऐसे मे खेतो से ही व्यपारी लोग 100 रुपये प्रति किलो खरीद रहे हैं। ऐसे में किसान संजय बिरादर ने 100 रुपये प्रति किलो के हिसाब से एक व्यपारी को अपनी एक एकड़ में हो रही धनिये की फसल को बेच डाला जिससे उन्हें इसमें 2 लाख रुपये की कमाई हुई है।
30 से 40 दिन में तैयार हो जाती है फसल
किसान ने बताया कि धनिये की फसल एक एकड़ मे करने के लिए 50 हजार की लागत आती है किसान संजय ने धनिये की खेती करके डेढ़ लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है और आपको बता दें कि धनिया की खेती 30 से 40 दिनों में ही तैयार हो जाती है अब इलाके के लोग भी किसान संजय को देखकर धनिया की खेती करने लगे हैं।