Politics

2024 की लोकसभा में होंगे 24 मुस्लिम सांसद, देखें पूरी लिस्ट।

Spread the love

2024 के संसदीय चुनावों में धर्मनिरपेक्ष दलों के प्रभावशाली प्रदर्शन के बावजूद, नई लोकसभा में मुस्लिम सांसदों की संख्या पिछले सदन की तुलना में 02 कम हो गई है।

भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) द्वारा जारी अंतिम परिणाम के अनुसार, 18वीं लोकसभा में देश के विभिन्न राज्यों से कुल 24 मुस्लिम सांसद होंगे।

इनमें से अधिकतम 07 कांग्रेस पार्टी से हैं, इसके बाद तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) के 05, समाजवादी पार्टी (एसपी) के 04, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के 03, जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के 02, ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के 01 और 02 निर्दलीय हैं।

18वीं लोकसभा में जीते हुए मुसलमानों की लिस्ट

कांग्रेस

रकीबुल हुसैन, पार्टी : कांग्रेस, धुबरी, असम
मोहम्मद जावेद, पार्टी : कांग्रेस किशनगंज, बिहार
तारिक अनवर, पार्टी : कांग्रेस कटिहार, बिहार
शफी परमबिल, पार्टी : कांग्रेस वडकारा, केरल
इमरान मसूद ,पार्टी : कांग्रेस सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
ईशा खान चौधरी, पार्टी : टीएमसी, मालदा दक्षिण, पश्चिम बंगाल
मुहम्मद हमदुल्ला सईद लक्षद्वीप

समाजवादी पार्टी (सपा)

इकरा चौधरी कैराना, उत्तर प्रदेश
मोहिबउल्लाह रामपुर, उत्तर प्रदेश
जिया उर रहमान संभल, उत्तर प्रदेश
अफजल अंसारी गाजीपुर, उत्तर प्रदेश

तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी)

खलीलुर रहमान जंगीपुर, पश्चिम बंगाल
यूसुफ पठान बहरामपु, पश्चिम बंगाल
अबू ताहिर खान मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल
एसके नूरुल इस्लाम बशीरहाट, पश्चिम बंगाल
सजदा अहमद उलुबेरिया, पश्चिम बंगाल

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल)

ई.टी. मोहम्मद बशीर मलप्पुरम, केरल
डॉ. एम.पी. अब्दुस्समद समदानी, पोन्नानी, केरल
नवसकानी के, रामनाथपुरम, तमिलनाडु

जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC)

आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी श्रीनगर, जम्मू कश्मीर
मियां अल्ताफ अहमद अनंतनाग-राजौरी। जम्मू कश्मीर

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM)
असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद, तेलंगाना

निर्दलीय

अब्दुल रशीद शेख बारामुल्ला, कश्मीर
मोहम्मद हनीफा लद्दाख

हारने वाले मुस्लिम उम्मीदवार

कुंवर दानिश अली, अमरोहा, उत्तर प्रदेश
बदरुद्दीन अजमल कासमी, धुबरी, असम
उमर अब्दुल्ला, जम्मू कश्मीर
महबूबा मुफ्ती, जम्मू कश्मीर
इम्तियाज जलील, औरंगाबाद महाराष्ट्र
हेना शहाब, सीवान, बिहार
मोहम्मद सलीम सीपीआई(एम) पश्चिम बंगाल

सत्तारूढ़ भाजपा से कोई भी मुस्लिम सांसद नहीं है। पार्टी ने केरल की मलप्पुरम संसदीय सीट से डॉ. अब्दुल सलाम को मैदान में उतारा था। हालांकि वह IUML उम्मीदवार से चुनाव हार गए।

कांग्रेस के रकीबुल हुसैन ने 2024 के लोकसभा चुनाव में 10 लाख से अधिक मतों से जीत हासिल की जो भारत में सबसे अधिक जीत का अंतर है।

2014 में मुस्लिम सांसदों की संख्या 23 थी। हालांकि, 2019 में मोदी लहर के बावजूद मुसलमानों ने अपनी संख्या में 03 का सुधार किया।

Adil Razvi is an author and writer, as well as the founder of the online news media Razvipost and co-founder of Newsglobal.

Related Posts

1 of 4

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *