जापान की मशहूर पूर्व एडल्ट स्टार Rae Lil Black (असली नाम: काए असाकुरा) ने हाल ही में इस्लाम धर्म अपनाने का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि मलेशिया की यात्रा के दौरान मुस्लिम समुदाय के साथ हुई मुलाकातों और उनके प्यार ने उन्हें इस्लाम की तरफ खींचा। अब वह हिजाब और अबाया पहनती हैं, रमज़ान के पूरे रोज़े रख रही हैं, और सोशल मीडिया पर अपने इस नए सफर को शेयर कर रही हैं।
Rae ने बताया कि कुआलालंपुर में मस्जिदों का दौरा करते समय उन्होंने हिजाब पहना और वहाँ के लोगों ने उन्हें इतना प्यार दिया कि उन्होंने इस्लाम को गहराई से समझने का फैसला किया। रमज़ान के दौरान उन्होंने अपने पहले रोज़े का अनुभव साझा किया, जहाँ फैंस के साथ इफ्तार करने के वीडियो भी पोस्ट किए। हालाँकि, कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि वह “सिर्फ कंटेंट बना रही हैं, रोज़े नहीं रखतीं।” इस पर Rae ने स्पष्ट किया, “मैं पूरे रोज़े रख रही हूँ। मेरी नीयत सिर्फ अल्लाह के लिए है। दूसरों को जज करने की बजाय अपनी इबादत पर ध्यान दें।”
इस्लाम अपनाने के बाद भी, Rae की पुरानी एडल्ट फिल्में ऑनलाइन आती रहीं, जिस पर उन्होंने कहा कि ये वीडियो सालों पुराने हैं और कंपनी के पास इन्हें रिलीज़ करने का अधिकार है। उन्हें दुनियाभर के मुसलमानों से मक्का का प्रार्थना मैट, धार्मिक किताबें और खजूर जैसे तोहफ़े मिले, जिसे देखकर वह भावुक हो गईं। उन्होंने कहा, “लोगों ने मेरे पिछले जीवन को लेकर कोई सवाल नहीं किया। यह प्यार अद्भुत है।”
आलोचकों को जवाब देते हुए Rae ने कहा, “मेरे गुनाह माफ़ होंगे या नहीं, यह अल्लाह तय करेगा। मैं अपनी नीयत साफ रखती हूँ, बाकी सब उस पर छोड़ दिया है।” उन्होंने फैंस से अपील की कि वे रमज़ान में सवाब कमाएँ और अपनी इबादत पर फोकस करें।