बेंगलुरु: कर्नाटक से भाजपा के विधायक जे. प्रीतम गौड़ा का मुस्लिमों को धमकाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे वह मुस्लिमों को धमकी देते हुए कह रहे है कि यदि आगामी विधानसभा चुनावों में उन्हें वोट नहीं दिया गया तो वह उनके लिए कोई विकास कार्य नहीं करेंगे।
वायरल वीडियो हासन शहर के मुस्लिम बहुल श्रीनगर इलाके का बताया जा रहा है। जहां उन्हे एक सभा को संबोधित करते हुए यह कहते हुए सुने जा सकता हैं कि उन्होंने पिछले चार वर्षों में सभी समुदायों के लोगों को अपने भाइयों की तरह माना है।
उन्होने कहा, “मैं आपसे अपने काम की मजदूरी के रूप में वोट मांग रहा हूं। आप सभी दिहाड़ी मजदूर हैं। आपने जो काम किया है, उसकी मजदूरी नहीं मिलने पर आप भी नाराज हो जाते हैं। आपने 2018 के विधानसभा चुनावों और नगरपालिका चुनावों में मुझे वोट नहीं दिया। आपने संसदीय चुनावों में भाजपा को वोट नहीं दिया। मैं उचित पानी, सड़क और जल निकासी की सुविधा सुनिश्चित करने के अलावा और कुछ नहीं करूंगा।”
प्रीतम गौड़ा ने 2018 में हसन शहर से जेडी-एस को करारा झटका देते हुए जीत हासिल की थी। पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा हसन से ताल्लुक रखते हैं और पूरे जिले की राजनीति में गौड़ा परिवार का ही दबदबा है।
उन्होने सवाल उठाया कि जो लोग दशकों तक सत्ता का आनंद लेते रहे, उन्होंने शायद ही इस इलाके के लिए कोई काम किया हो। उन्होने एचडी देवेगौड़ा और उनके बेटे एच.डी. कुमारस्वामी को भी निशाने पर लिया। उन्होने सवाल पूछा कि मुख्यमंत्री रहते हुए दोनों ने चार दशकों में क्या किया।