Technology

ट्विटर ने ‘ट्वीटर ब्लू’ की प्रक्रिया फिर से शुरू की।

Spread the love

जब से ट्विटर का पूरी तरह से कंट्रोल एलोन मस्क के पास गया है उसके बाद से बीते कुछ महीनों में ट्विटर में काफी कुछ बदलाव देखने को मिले हैं हाल ही में ट्विटर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है की वह ट्विटर ब्लू की प्रकिया फिर से शूर कर रहा है।

ट्विटर ब्लू क्या है?

ट्विटर ब्लू ट्विटर के एक फीचर है इस के अंदर आपको ट्विटर कई तरह की सर्विसेज देगा जैसे ब्लू वेरिफिकेशन बैज, ट्वीट को एडिट करना, ट्विटर आइकॉन का कलर अपने मुताबिक करना इत्यादि ट्विटर ब्लू फीचर में शामिल हैं।

क्या ट्विटर ब्लू फ्री है या पैड?

ट्विटर ब्लू पूरी तरह से पेड है। इसके लिए आपको हर महीने 8 डॉलर ट्वीटर को देने होंगे। 8 डॉलर देने के बाद ही आप ट्विटर ब्लू को इस्तेमाल कर पाएंगे।

ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन कैसे लें?

ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए आपको अपने ट्विटर खाते में जाकर ‘Twitter Blue’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना उसके बाद आपको पेमेंट कर देनी है। बाद में यह रिव्यू में जायेगा और ट्विटर टीम रिव्यु करके आपको ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन दे देगी।

ट्विटर ब्लू का क्राइटेरिया क्या है?

ट्विटर ब्लू के लिए ट्विटर ने कुछ शर्तें रखी हैं जैसे आपके एकाउंट पर आपका डिस्पले नाम, डिस्पले फ़ोटो और कवर फ़ोटो। तथा आपका ट्विटर एकाउंट पिछले 30 दिनों से लगातार एक्टिव रहा हो। उसके बाद आपका ट्विटर एकाउंट कम से कम 90 दिन पुराना होना चाहिए। और उसमें फ़ोन नंबर ज़रूर जुड़ा हुआ होना चाहिए। आपके खाते में फिलहाल कोई तब्दीली नहीं की हुई होनी चाहिए मसलन फोटो चेंज करना, डिस्प्ले का नाम चेंज करना या फिर यूजरनाम चेंज करना।

पुराने ब्लू टिक्स पर क्या बोले एलोन मस्क?

आईएएनएस के मुताबिक पुराने ब्लू टिक्स को अगले कुछ महीनों में ट्विटर खत्म कर देगा। यदि आप अपने ब्लू बैज को जारी रखना चाहते हैं तो आपको 8 डॉलर खर्च करके ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।

गोल्ड टिक और ब्लू टिक में अंतर

हाल ही में ट्विटर ने कुछ ऑर्गनाइजेशन को ‘Gold Tick’ से नवाज़ा है। उदाहरण के लिए आप न्यूज़ मीडिया कंपनी ANI या बार एंड बेंच के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर देख सकते हैं। असल में यह GOLD TICK केवल उन ट्विटर हैंडल्स को मिले हैं जो बड़े बिज़नेस एकाउंट हैं।

Editor of Lallanpost.Com

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *