Technology

साहिल अली को मिला इंदौर में एक करोड़ 13 लाख का सबसे बड़ा सैलेरी पैकेज , नीदरलैंड्स की कंपनी में हुआ चयन

Spread the love

इंदौर के ज्यादातर छात्र अपना नाम दुनियाभर मे रोशन कर रहे हैं इसी का एक ताजा उदाहरण साहिल अली हैं जिन्हें नीदरलैंड्स की एक कंपनी ने साहिल अली एक करोड़ 13 लाख का सालाना पैकेज दिया है देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) के छात्र साहिल अली को मिली इस उपलब्धि मे सबसे बड़े पैकेज के मामले मे राज्य के सभी विशवविद्यालय को पीछे छोड़ दिया है

बता दे कि ये देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का सबसे बड़ा पैकेज है बता दे की साहिल अली एमटेक के छात्र है और डीएवीवी के (आईआईपीएस) से पढ़ाई कर रहे हैं साहिल अली बचपन से ही काफी इंटेलिजेंट हैं और उन्हें पैकेज पहले भी ऑफ़र किया जा चूका है इससे पहले एक पैकेज साहिल अली को बेंगलुरु की एक कंपनी ने दिया था बेंगलुरु की कंपनी दिया पैकेज इसमें उन्होंने 46 लाख रूपये सालाना था आपको बता दे की इस बात को लेकर साहिल कहते हैं की उन्होंने काफी प्लॉनिंग से मेहनत की थी और अपने सपनों को संजोया बनाया साहिल अली ने बताया कि वे लगातार मेहनत और फोकस करने पर विश्वास भी करते हैं

कुलपति प्रोफेसर रेणु जैन ने बताया कि इस साल का डीएवीवी मे पिछले साल की तुलना में इस साल का पैकेज काफी अच्छा रहा है और यहां के छात्र भी काफी अच्छी कंपनियों में जा रहे हैं

बता दे कि कोविड के बाद नौकरियों मे बहार आई है
जब से कोविड खत्म हुआ है इंदौर में नौकरियां काफी तेजी से निकल रही हैं और आपको बता दे की डीएवीवी के विभिन्न विभागों के 982 छात्रों को इस साल नौकरियां मिल चुकी हैं

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *