कर्नाटक के बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा ने मैसूर-ऊटी रोड पर मस्जिद जैसे बस स्टैंड पर बुलडोजर चलाने की बात कहकर विवाद खड़ा कर दिया है.
सांसद सिम्हा ने कहा, “मैंने इसे सोशल मीडिया पर देखा है। बस स्टैंड के दो गुंबद हैं, बीच में एक बड़ा और उसके बगल में एक छोटा। वह केवल एक मस्जिद है। मैंने इंजीनियरों से कहा है कि वे तीन-चार दिनों में संरचना को ध्वस्त कर दें। अगर वे नहीं करते हैं, तो मैं एक जेसीबी खुद लाऊंगा और इसे ध्वस्त कर दूंगा।
इस बीच कांग्रेस ने भाजपा सांसद के इस बयांन के लिए उन्हें आड़े हाथ लिया। कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख सलीम अहमद ने कहा, “मैसूर के सांसद का यह मूर्खतापूर्ण बयान है। क्या वह उन सरकारी दफ्तरों को भी गिरा देगा जिनमें गुंबज है?”