Sports

हीना ने गर्ल्स अंडर-16 वर्ग 300 मीटर के दौड़ में बनाया राष्ट्रीय रिकार्ड

Spread the love

पश्चिम बंगाल की रिजवाना मलिक हीना ने शनिवार को राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियन्स गर्ल्स अंडर-16 के 300 मीटर दौड़ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है। हीना ने 38.57 समय में कर्नाटक की फर्राटा धाविका उन्नति अय्यप्पा के पिछले साल बनाए गए 40.11 सेकेंड के राष्ट्रीय रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश की प्रथम महिला आईपीएस ने महिलाओं को दी सलाह, “लोगों को खुद को जज करने न दें”

उत्तर प्रदेश की ऊंची कूद खिलाड़ी ख्याति माथुर ने 2019 में मंगलागिरी में लड़कियों की अंडर-18 मुकाबला में 1.79 मीटर की दूरी से जीत दर्ज करके रिकॉर्ड तोड़ा था।

ट्रैक मुकाबले में दीपक रोहिल्ला (हरियाणा) और प्रिया एच मोहन (कर्नाटक) अंडर-20 पुरुष और महिला 400 मीटर दौड़ में सबसे तेज रहे। दीपक रोहिल्ला ने 47.50 सेकेंड में जबकि प्रिया मोहन ने 53.94 सेकेंड के समय के साथ जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें: फुल स्टोरी: कश्मीर के तीन भाई-बहन सुहेल, हुमा, और इफरा ने सिविल सेवा परीक्षा (JKCSE) में की सफलता हासिल

ओडिशा के लालू प्रसाद भोई और डोंडापति मृत्यु जयराम ने अंडर-20 और अंडर-18 वर्ग में क्रमश: 10.71 सेकेंड और 10.83 सेकेंड के समय के साथ सबसे तेज पुरुष वर्ग का खिताब जीता।

भावना (हरियाणा) और एस मेघा (केरल) महिलाओं की अंडर-20 और अंडर-18 100 मीटर दौड़ में चैंपियन रहीं।

Related Posts

राजस्थान के निशानेबाजों ने पांच स्वर्ण सहित आठ पदको पर साधा निशाना, मुस्लिम खिलाड़ियों ने किया कमाल।

जोधपुर। नेशनल एयर राइफल और क्रॉस बॉ चैंपियनशिप में राजस्थान के शूटर्स ने शानदार

बड़ौदा के पठान ने किया क्लीन बोल्ड, लेकिन चैंपियन गेंदबाज के रूप में न उभर पाने से हैं मायूस

भारत में ऐसे सैकड़ों मुस्लिम क्रिकेटर हैं जो रणजी ट्रॉफी के स्तर से ऊपर नहीं उठ

1 of 5

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *