नई दिल्ली: ओडिशा के बालासोर के बहनागा बाजार में शुक्रवार देर रात हुए रेल हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 275 तक पहुंच गई है। 1175 घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया.
बालासोर में हुए दुखद हादसे के बाद केंद्र सरकार और उनके रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव पर सवाल तो खड़े हो ही रहे हैं साथ में बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री पर भी सवाल किये जा रहे हैं.
बालासोर उड़ीसा में भयानक ट्रेन हादसा पेश आने के बाद दरगाह उस्तादे ज़मन ट्रस्ट (Ustad E Zaman Trust) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा दरगाह आला हज़रत (Dargah Aala Hazrat) से जुड़े मौलाना मो0 कैफ रज़ा ख़ान ने बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर निशाना साधते हुए सवाल किया है। मौलाना ने कहा की हिंदुस्तान को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात करने वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री मेरे सवाल का जवाब दें। आप दरबार में बैठ कर लोगों की समस्याओं का समाधान करते दिखाई देते हो और दरबार में आए हुए लोगों के बोलने से पहले उनके भविष्य के बारे में बता देते हो अगर आपकी दिव्यशक्ति और सिद्धि सच्ची है तो आपने बालासोर, उड़ीसा में भयानक ट्रेन हादसा होने से पहले भारतीय रेलवे को आगाह क्यूं नहीं किया?
क्या यह सिद्धि और चमत्कार सिर्फ दरबार में टोकन लेकर बैठे हुए भक्तों और आधी रात में V.I.P दरबार में आने वालों तक ही सीमित है? लेकिन आप ही का कहना है की सिद्धि की कोई सीमा नहीं होती अगर आप पाखंडी नहीं हैं तो मेरे सवाल का जवाब ज़रूर दें।
ज्ञात हो की मौलाना कैफ रज़ा खान बरेली स्थित संगठन उस्ताद-ए-ज़मन के राष्ट्रिय अध्यक्ष हैं. दरगाह-ए-आला हजरत से जुड़े एक और संगठन जमात रज़ा-ए-मुश्तफा ने भी बालासोर में हुए दुखद हादसे के बाद पीड़ितों की मदद के लिए एलान किया था.