कश्मीर की रहने वाली इफरा रऊफ (Ifrah Raoof) और कौसर जान, को श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (SMVDU), कटरा, जम्मू और कश्मीर के कंप्यूटर विज्ञान विभाग द्वारा पीएच.डी. की डिग्री के लिए पात्र घोषित किया गया है।
इफरा ने “मोटर इमेजरी आधारित वर्गीकरण के लिए सुधारित दृष्टिकोण” पर शोध किया, जिसे उन्होंने डॉ. मनोज कुमार गुप्ता, एसोसिएट प्रोफेसर, स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग, SMVDU के मार्गदर्शन में पूरा किया। उनके शोध कार्य को कई महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित किया गया और इफरा ने कई अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में अपने पेपर्स प्रस्तुत किए।
इफरा ने अपनी सफलता का श्रेय विश्वविद्यालय द्वारा मिले संस्थागत फेलोशिप और शोध कार्य के लिए दी गई सभी सुविधाओं को दिया। SMVDU के कुलपति प्रो. प्रगति कुमार और अन्य समिति सदस्यों ने इफरा रऊफ को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।