केंद्र सरकार ने बुधवार सुबह पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी PFI को 5 साल के लिए बैन कर दिया। पहले इस संगठन पर दिसंबर तक बैन लगाने की तैयारी थी। गृह मंत्रालय ने संगठन को बैन करने का नोटिफिकेशन जारी किया है।
जांच एजेंसियों ने ऑपरेशन ऑक्टोपस के तहत देशभर में संगठन के 150 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था। PFI पर टेरर फंडिंग से देश के कई शहरों में दंगे फैलाने और हत्याओं का आरोप है। उसके सहयोगी संगठनों पर भी कार्रवाई की गई है।