India

वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले मुन्नू पासवान और उसके दो बेटे अजय और विजय को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

Spread the love

नई दिल्ली: वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले मुन्नू पासवान और उसके दो बेटे अजय और विजय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ज्ञात हो की गोरखपुर से लखनऊ आ रही वंदे भारत पर तीन लोगों ने पत्थरों से हमला कर दिया था. यह खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर दक्षिणपंथियों द्वारा मुस्लिम समुदाय के ख़िलाफ़ प्रोपगंडा चलाना शुरू कर दिया था.

क्यों बरसाए पत्थर?

पुलिस ने बताया की 9 जुलाई २०२३ को मुन्नू पासवान की 6 बकरियों को ट्रेन ने कुछ दिया था जिसके कारण उनकी मौत हो गयी थी. इसी गुस्से में आकर मुन्नू पासवान और उसके दोनों बेटों ने वंदे भारत ट्रेन पर हमला कर दिया था.

एसएसपी ने कहा मुन्नू और उसके दोनों बेटों को हिरासत में ले लीया गया और अन्य पूछताछ जारी है. पथराव से कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ, इस पथराव की वजह से ट्रेन की खिडकियों के शीशे टूट गये हैं. पथराव की वजह से सभी यात्री डर गये थे और अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. मौके और स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है.

आपको बताते चलें बीती 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वन्दे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. और यह देश में चलने वाली दूसरी वन्दे भारत ट्रेन है.

Related Posts

1 of 12

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *