नई दिल्ली: देश में आवारा पशुओं का मुद्दा एक बड़ा मुद्दा है. आवारा पशु किसानों की खेती तो बर्बाद करते ही हैं साथ में वह रास्ते पर चलते इंसना/वाहनों पर भी हमला कर देते हैं. जिससे काफी नुक्सान उठाना पड़ता है. विपक्ष आय दिन आवारा पशुओं को लेकर सरकार को घेरते हुए नज़र आता है. लेकिन इन खुले घूम रहे आवारा पशुओं से अभी तक निजात नहीं मिल पायी है.
इसी परेशानी को देखते हुए इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, गीडा गोरखपुर के बी. टेक सेकंड ईयर के छात्र अविनाश वरुण ने एक ऐसा यंत्र बना डाला है जिसको देखकर सभी हैरान हैं.
अविनाश ने खेतों में लगी फसल को आवारा पशुओं से बचाने के लिए “ग्रीन लैंड माइन अलार्म” नामक यंत्र बनाया है. जिसकी मदद से खेतों में आवारा पशुओं को जाने से रोका जा सकेगा और फसलों की सुरक्षा हो सकेगी।
इस उपकरण को स्टील के एक बॉक्स में डिज़ाइन किया गया है. इसमें 3.7 वाल्ट की एक बैटरी लगी है. बैटरी को एक बार चार्ज करने पर यह उपकरण 6 से 8 महीने तक काम करेगा. इसकी मदद से जब कोई आवारा जानवर उपकरण के संपर्क में आता है, तो सेंसर एक्टिव हो जाएगा और किसान के मोबाइल पर अलार्म बजता है। यह अलार्म किसान को आवारा जानवरों के बारे में चेतावनी देता है, ताकि वह उन्हें खेत से दूर भगा सके।
ग्रीन लैंड माइन अलार्म का वज़न 200 ग्राम है और इसमें 400 रूपये की लागत लगी हुयी है. और यह एक सप्ताह में बनकर तैयार हुआ है.