AgricultureInitiative

खेतों में फसलों को आवारा पशुओं से बचाएगा यह नया उपकरण, आप भी देखकर रह जाएंगे हैरान.

Spread the love

नई दिल्ली: देश में आवारा पशुओं का मुद्दा एक बड़ा मुद्दा है. आवारा पशु किसानों की खेती तो बर्बाद करते ही हैं साथ में वह रास्ते पर चलते इंसना/वाहनों पर भी हमला कर देते हैं. जिससे काफी नुक्सान उठाना पड़ता है. विपक्ष आय दिन आवारा पशुओं को लेकर सरकार को घेरते हुए नज़र आता है. लेकिन इन खुले घूम रहे आवारा पशुओं से अभी तक निजात नहीं मिल पायी है.

इसी परेशानी को देखते हुए इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, गीडा गोरखपुर के बी. टेक सेकंड ईयर के छात्र अविनाश वरुण ने एक ऐसा यंत्र बना डाला है जिसको देखकर सभी हैरान हैं.

अविनाश ने खेतों में लगी फसल को आवारा पशुओं से बचाने के लिए “ग्रीन लैंड माइन अलार्म” नामक यंत्र बनाया है. जिसकी मदद से खेतों में आवारा पशुओं को जाने से रोका जा सकेगा और फसलों की सुरक्षा हो सकेगी।

इस उपकरण को स्टील के एक बॉक्स में डिज़ाइन किया गया है. इसमें 3.7 वाल्ट की एक बैटरी लगी है. बैटरी को एक बार चार्ज करने पर यह उपकरण 6 से 8 महीने तक काम करेगा. इसकी मदद से जब कोई आवारा जानवर उपकरण के संपर्क में आता है, तो सेंसर एक्टिव हो जाएगा और किसान के मोबाइल पर अलार्म बजता है। यह अलार्म किसान को आवारा जानवरों के बारे में चेतावनी देता है, ताकि वह उन्हें खेत से दूर भगा सके।

ग्रीन लैंड माइन अलार्म का वज़न 200 ग्राम है और इसमें 400 रूपये की लागत लगी हुयी है. और यह एक सप्ताह में बनकर तैयार हुआ है.

Related Posts

फर्टिलिटी मॉनिटर स्टार्टअप Inito ने फायरसाइड वेंचर्स के नेतृत्व में सीरीज ए राउंड में जुटाए 6 मिलियन डॉलर.

नई दिल्ली : बेंगलुरु स्थित हेल्थटेक स्टार्टअप इनिटो (Inito) ने फायरसाइड वेंचर्स

40 से 50 रुपये प्रति किलो बिकने वाला आम बारिश के कारण पड़ा काला, कौड़ियों के भाव बेचने को मजबूर हुए किसान।

सबसे ज़्यादा पसंद किया जाने वाला आम लंगड़ा, चौसा, गुलाब जामुन ये आम बाजारों में

1 of 2

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *