Politics

मंंच पर भावुक होते हुए फारुख अब्दुल्ला ने कहा मुसलमानों को मायूस होने की जरूरत नहीं हालातों का सामना करना होगा

Spread the love

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुसलमानों को मायूस होने की जरूरत नहीं है।

फारुख अब्दुल्ला ने कहा हालात बुरे हैं ऐसे मुश्किल हालात का सामना करना पड़ेगा इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा उन्होंने भारत पर तंज कसते हुए कहा भाजपा ने चुनाव जितने के लिए राम रहीम जैसो को जेल से रिहा किया हैं क्योंकि उनके साथ भारी मात्रा मे लोग साथ है और उन्होंने कहा से समय मुसलमानों के लिए काफी मुश्किलों से भरा है और ऐसे मुश्किल समय मे मुसलमान अपने बारे नहीं बल्कि सबके बारे मे सोच।

दरअसल, फारुख इंडियन मुस्लिम फॉर सिविल राइट्स पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। यहां पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला बोलते ही भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को मायूस होने की जरूरत नहीं है। हालांकि, इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद समेत कई लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि मुस्लिमों के लिए आज पढ़ाई बहुत जरूरी है। कार्यक्रम में फारुख अब्दुल्ला ने बताया कि उनके वालिद शेख अब्दुल्ला ने कभी भी किसी के साथ धार्मिक पक्षपात नहीं किया। चूंकि, उन्होंने दूसरे समुदायों का सम्मान किया, जिसके चलते वे बंटवारे के दौरान पाकिस्तान नहीं गए। साथ ही कहा कि नौजवान कहता है कि आपके वालिद पाकिस्तान के साथ क्यों नहीं चले गए। आज मुश्किल दौर चल रहा है कि इसलिए मुसलमान सिर्फ अपने बारे में ही नहीं बल्कि सबके बारे में सोचें।

फारुख अब्दुल्ला ने अखिलेश से की मुलाकात
फारुख ने कहा कि सिर्फ मुस्लिमों को मायूस होने से काम नहीं चलने वाला। जुल्मों से डरने की जरुरत नहीं है। ये वतन हम सभी का है। उन्होंने कहा कि बर्दाश्त और सब्र से काम लेना होगा। उन्होंने बताया कि आज सत्ता पाने के लिए राम रहीम जैसों को छोड़ा जा रहा है, चूंकि, उनकी तादात के भारी लोग उनके साथ हैं। ऐसे में हमारे नेताओं की गलती है कि हमने कभी मुस्लिमों को उनके संवैधानिक अधिकारों के बारे में बताया ही नहीं। जानकारी के मुताबिक फारुख अब्दुल्ला ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने मुलायम सिंह यादव के

Founder of Lallanpost.Com

Related Posts

1 of 4

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *